TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: बीबीएयू में एन्टी रैगिंग पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

Lucknow News: एन्टी रैगिंग सेल और बीबीएयू फाइन आर्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 'एन्टी रैगिंग' विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने आकर्षक पोस्टर बनाकर रैगिंग के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया।

Vertika Sonakia
Published on: 17 Aug 2023 8:46 AM IST
Lucknow News: बीबीएयू में एन्टी रैगिंग पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
X
Poster Competition on Anti-Ragging, BBAU (Photo: Newstrack)

Lucknow News: एन्टी रैगिंग सेल और बीबीएयू फाइन आर्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 'एन्टी रैगिंग' विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने आकर्षक पोस्टर बनाकर रैगिंग के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एन्टी रैगिंग सेल की चेयरपर्सन प्रो. सुदर्शन वर्मा ने की। विश्वविद्यालय रैगिंग मुक्त परिसर के रूप में कई वर्षों से सक्रिय है और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए समय- समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है ।

एंटी रैगिंग का अर्थ

एंटी रैगिंग एक प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रिया है जो शिक्षा संस्थानों में छात्रों के बीच रैगिंग यानी अत्याचार और उन्नति दुरुपयोग की रोकथाम के लिए आयोजित की जाती है। यह उन छात्रों की सुरक्षा और उनके अध्ययन में बाधा नहीं आने देती जो ऐसे आचरणों का शिकार हो सकते हैं।

पोस्टर कम्पटीशन का उद्देश्य

इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि सभी छात्र सही तरीके से शिक्षा ग्रहण करे और खुल कर रहे। कोई भी छात्र किसी दुसरे छात्र या सीनियर के डर या दबाव में न रहें और खुलकर अपने विश्वविधयालय के दिनों को जिए।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने आजादी के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा, "यह आजादी हजारों वीरों की शहादत के परिणाम स्वरूप मिली है। हम चाहते है की छात्रों को विश्वविद्यालय में भी एक स्वस्थ और खुला माहौल मिले जिससे वः आज़ाद महसूस करे और खुलकर पढाई के साथ ही अन्य प्रतियोगिताओ में हिस्सा लें।"

कौन रहा कार्यक्रम में मौजूद

यूनिवर्सिटी क्लबों और एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा एंटी रैगिंग पर पोस्टर प्रतियोगिता, माननीय कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। अध्यक्ष, एंटी रैगिंग कमेटी प्रो. सुदर्शन वर्मा, प्रोफेसर शिल्पी वर्मा, अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी क्लब, प्रोग के समन्वयक। डॉ. बबिता पांडे, सह समन्वयक डॉ. शिखा तिवारी, प्रोफेसर एम एल मीना डॉ. नीतू सिंह मौजूद रहीं।



\
Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story