×

Lucknow News: महावारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को किया जागरूक, पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Lucknow News: बाला फाउंडेशन की सचिव प्रीति एम शाह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महावारी से जुड़ी भ्रामकता पर लगाम लगाना है। इसका मकसद है कि समाज के उस तबके को जागरूक किया जा सके जहां महावारी पर बात करना भी संभव नहीं है।

Abhishek Mishra
Published on: 28 May 2024 8:30 PM IST
Lucknow News: महावारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को किया जागरूक, पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
X

Menstrual Hygiene Day: बाला फाउंडेशन और विज्ञान फाउंडेशन की ओर से महावारी स्वच्छता दिवस पर पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष महावारी स्वच्छता दिवस का थीम पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड निर्धारित किया गया था। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।


पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मड़ियांव क्षेत्र स्थित ज्ञान संसाधन केंद्र बड़ा खुदान में मंगलवार को महावारी स्वच्छता दिवस के मौके पर किशोर व किशोरियों के लिए पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी वितरित किए गए। बाला फाउंडेशन की सचिव प्रीति एम शाह ने एनीमिया से सुरक्षित रहने वाले ख़ान पान पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड (Period Friendly World) थीम के तहत परिवार के अन्य सदस्यों को भी महावारी को एक बीमारी ना समझ कर एक जैविक प्रक्रिया मानने पर ज़ोर दिया गया।


चुकंदर, चना और गुड़ एनीमिया में फायदेमंद

बाला फाउंडेशन की सचिव प्रीति एम शाह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महावारी से जुड़ी भ्रामकता पर लगाम लगाना है। इसका मकसद है कि समाज के उस तबके को जागरूक किया जा सके जहां महावारी पर बात करना भी संभव नहीं है। प्रीति एम शाह ने किशोरियों को माहवारी से जुड़ी भ्रामक बातों को तथ्य के साथ बताया। उन्होंने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि महावारी के दौरान हाथों को उचित प्रकार से धो कर धूप में सुखाए साफ़ स्वच्छ सूती कपड़े या पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। स्वच्छता बच्चेदानी के कैंसर इत्यादि से बचाव में सहायक होती है। सचिव ने बताया कि खून की कमी ना हो इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आयरन की गोली ले कर खानी चाहिए। एनीमिया में चुकंदर, चना और गुड़ भी काफी फायदेमंद होता है। दोनों संस्थाओं की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य रूप से शांतनु शाह, धर्मेंद्र, वेदांत, रमा, नैना व अन्य लोग मौजूद रहे।







Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story