Lucknow News: 'फर्क साफ है' लिखकर फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉर, सपा नेता ने पोस्टर लगाकर अखिलेश को बताया 'रक्षक'

Lucknow News: यूपी के अंबेडकर नगर में उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब इस मामले में पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 April 2025 9:52 AM IST
Lucknow News
X

'फर्क साफ है' लिखकर फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉर (Social media)

Lucknow News : उत्तर प्रदेश से होकर दिल्ली तक जाने वाली सियासत लखनऊ से शुरू होती है और इसी सियासी खेल को पोस्टर वॉर के जरिए धार दिया जाता है। यूपी के अंबेडकर नगर में उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब इस मामले में पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के सामने मंगलवार को यूपी सरकार के खिलाफ सपा नेता की ओर से एक खास पोस्टर लगाया गया। इस पोस्टर में प्रदेश सरकार की नीतियों को भक्षक के रूप में दिखाकर एक दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव को रक्षक के रूप में दिखाया गया है।


अमेठी के सपा कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर

आपको बता दें कि ये पोस्टर अमेठी के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव की ओर से लगवाया गया है। इस पिस्टर में सपा कार्यकर्ता ने योगी सरकार की बुलडोजर नीति का विरोध करते हुए बुलडोजर को भक्षक और अखिलेश यादव को रक्षक दिखाया है। आपको बता दें कि इस पोस्टर में सपा कार्यकर्ता जय सिंह प्रताप यादव ने इस पोस्टर में दो तस्वीर लगाई हैं। एक तस्वीर में अंबेडकर नगर में यूपी सरकार की ओर से की गई बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान किताबें लेकर भाग रही एक बच्ची को दिखाया गया है। वहीं, दूसरी तस्वीर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से उसी बच्ची से मुलाकात करते हुए बैग देते देते हुए दिखाया गया है

बुलडोजर नीति को भक्षक तो अखिलेश यादव को दिखाया रक्षक

आपको बता दें कि सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर की एक तस्वीर में बुलडोजर नीति को दिखाते हुए भक्षक के रूप में दिखाया गया है। वहीं, दूसरी तस्वीर में उस तस्वीर को दिखाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव ने उसी बच्ची से मुलाकात करते हुए उसे सम्मानित किया गया था। मुलाकात की तस्वीर को पोस्टर में दिखाकर अखिलेश यादव को रक्षक के तौर पर पेश किया गया है। इस पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि 'एक आँसू भी हुकूमत के लिए खतरा है तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना'।

24 मार्च को अंबेडकर नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई थी घटना

आपको बता दें कि यूपी के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर इलाके में बीते 24 मार्च को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान अतिक्रमण कर रहीं झोपड़ियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। इसी बुलडोजर कार्रवाई के दौरान एक 8 वर्षीय लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह लड़की हाथ में कुछ किताबें लेकर भाग रही थी और पीछे एक बुलडोजर चल रहा है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story