TRENDING TAGS :
Lucknow News: अखिलेश यादव के बयान के बाद फिर शुरू हुआ 'पोस्टर वॉर', सपा कार्यालय के बाहर चुनाव आयोग के लिए लगा पोस्टर, लिखा- ‘कफन ओढ़ ले'
Lucknow News: कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में अखिलेश यादव और सपा नेताओं की उस तस्वीर को भी लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव एक सफेद कपड़े को पकड़े हुए खड़े हैं, जिसमें बड़े अक्षरों में चुनाव आयोग लिखा हुआ है।
Poster War Started Again in UP ( Photo- Social Media)
Lucknow News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों के बीच चुनाव आयोग पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी में आयोग को एक सफेद कपड़ा भेंट करने को कहा गया था। अब इसी मुद्दे को लेकर सियासी गलियारों में पोस्टर वॉर का आगाज हो गया है। दरअसल, विवादित पोस्टरों से घिरे रहने वाले सपा कार्यालय के बाद एक और विवादित पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में समाजवादी छात्र सभा की ओर से चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि 'भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग ये ‘कफन’ ओढ़ ले'।
'हर जिले में कफन भेंट करने का चलाया जाए कार्यक्रम'
आपको बता दें कि सपा कार्यालय के बाहर लगा ये पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम मंसूरी की ओर से लगाया गया है। इस विवादित पोस्टर में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा को संरक्षण देने का दावा किया गया है। इतना ही नहीं, पोस्टर में प्रदेश के हर जिले में कफन भेंट करने का कार्यक्रम चलाने की अपील करते हुए लिखा गया है कि “जिलेवार कार्यक्रम चलें, चुनाव आयोग को कफन भेंट करें”। इस पोस्टर के वायरल होते ही सियासी हलचल तेज होती नजर आ रही है।
अखिलेश यादव की कफन पकड़े हुए लगाई तस्वीर
कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में अखिलेश यादव और सपा नेताओं की उस तस्वीर को भी लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव एक सफेद कपड़े को पकड़े हुए खड़ें हैं, जिसमें बड़े अक्षरों में चुनाव आयोग लिखा हुआ है। आपको बता दें कि इस तस्वीर को अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार देर रात करीब पौने 10 बजे सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए शेयर किया था। इस तस्वीर को शेयर करते उन्होंने लिखा था कि "जिन सांविधानिक संस्थाओं से देश के लोकतंत्र को आशा है अगर वही निराशा को जन्म देंगे तो उनसे हम उनकी अपनी भूमिका के लिए श्वेतपत्र नहीं माँगेंगे बल्कि उन्हें श्वेतवस्त्र भेंट करेंगे"।