×

Lucknow: प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता की मौत के मामले में बयान दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे अजय राय

Lucknow: मृतक के चाचा ने कहा कि संदीप के दबाव डालने के बाद कांग्रेस दफ्तर से कुछ लोग उसे एक इनोवा गाड़ी से सिविल असपताल लेकर आये।

Santosh Tiwari
Published on: 23 Dec 2024 3:06 PM IST (Updated on: 23 Dec 2024 3:37 PM IST)
Lucknow News
X

कार्यकर्ता की मौत के मामले में बयान दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे अजय राय (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: सरकार और नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कार्यालय में हुई कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28) की मौत के मामले में सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे हैं। उनके साथ कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी कोतवाली पहुंचे हैं।

चाचा ने दर्ज कराई थी एफआईआर

भतीजे की मौत के मामले में उसके चाचा मनीष पांडे ने केस दर्ज कराया था। पुलिस को दी गई एफआईआर में उन्होंने बताया था कि उनका भतीजा प्रभात कुमार पाण्डेय मौजूदा समय में गोमतीनगर के एमीटी कॉलेज के सामने पीजी में रहता था। बुधवार शाम लगभग 4.15 के आस पास मुझे कांग्रेस दफ्तर से मोबाइल नंबर 9889 से फोन आया कि आपका भतीजा हमारे कार्यालय में 2 घंटे से बेहोश पड़ा हुआ है। आगे उन्होंने बताया कि फोन आने के बाद तत्काल मैने परिचित संदीप को कार्यालय भेजा जहां उसने देखकर मुझे बताया की प्रभात के हाथ पैर ठंडे पड़ चुके हैं।

चाचा ने जताई अनहोनी की आशंका

मृतक के चाचा ने कहा कि संदीप के दबाव डालने के बाद कांग्रेस दफ्तर से कुछ लोग उसे एक इनोवा गाड़ी से सिविल असपताल लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मेरा भतीजा पी.जी. में रहकर तैयारी कर रहा था। वो कांग्रेस कार्यालय कैसे पहुंचा, मुझे नहीं पता। उन्होंने बताया कि मृतक प्रभात को पूर्व में कोई बीमारी भी नहीं थी। अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

बंद कमरे में पूछताछ

सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली के बंद कमरे में जांच अधिकारी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से पूछताछ की है। बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लालू समेत कई नेताओं के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक आधिकारिक रूप से किसी का बयान नहीं आया है।

खुद मैं चोटिल हुआ, तहरीर पर पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR- अजय राय

करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कोतवाली से बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस पर दबाव के कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं मृतक के परिवार के साथ ही कांग्रेस पार्टी के लिए न्याय भी न्याय की मांग करता हूं। ऐसा लग रहा है कि पुलिस दबाव में एक तरफा कार्रवाई कर रही है। अजय राय ने कहा कि इस दौरान मुझे भी चोटें आईं मैं खुद घायल हुआ और बेहोश भी हुआ। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया। ठंड में उन पर पानी डाला गया। पार्टी की तरफ से भी तहरीर दी गई। ऐसा लग रहा है अभी तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story