×

Lucknow News : प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा, क्षत्रियों ने राष्ट्र और सनातन की सुरक्षा के लिए किया बलिदान

Lucknow News : क्षत्रिय कोई जाति नहीं बल्कि एक धर्म है। क्षत्रिय समाज का वह क्षत्रप है, जो हर वर्ग के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकता है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Oct 2024 8:29 PM IST
Lucknow News : प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू  ने कहा, क्षत्रियों ने राष्ट्र और सनातन की सुरक्षा के लिए किया बलिदान
X

Lucknow News : क्षत्रिय कोई जाति नहीं बल्कि एक धर्म है। क्षत्रिय समाज का वह क्षत्रप है, जो हर वर्ग के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकता है। देश का इतिहास गवाह है कि क्षत्रियों ने समय आने पर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए, सनातन की सुरक्षा के लिए अपने और अपने परिजनों को भी बलिदान कर दिया है। उक्त बातें विजयादशमी की अवसर पर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहीं।

प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू राजाजीपुरम के क्षत्रिय भवन में श्रीराम क्षत्रिय सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर, संरक्षक शिक्षाविद एसकेडी सिंह, शौर्य फाउंडेशन के राम मूर्ति सिंह, सी एल सिंह, किरन कुमार सिंह विक्की, उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री अरविंद मोहन सिंह, संगठन मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थे।


इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story