×

Lucknow News: ऐशबाग ईदगाह में फिलिस्तीन में अमन कायम रखने के लिए मांगी गई दुआ

Lucknow News: मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि फिलिस्तीन की जमीन पर लोगों ने कब्जा किया है। वहां पर हजारों की संख्या में लोग मारे गए। महिलाओं और बच्चों को भी मारा जा रहा है।

Anant kumar shukla
Published on: 13 Oct 2023 4:31 PM IST (Updated on: 13 Oct 2023 5:08 PM IST)
Prayers sought for Palestine at Lucknow Eidgah
X

Prayers sought for Palestine at Lucknow Eidgah

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधीनी स्थित ऐशबाग ईदगाह में फिलिस्तीन के लिए दुआ मांगी गई। जुमे की नमाज के बाद मुसलमान समुदाय के लोगों ने दुआ की। उन्होंने अल्लाह से फिलिस्तीन में अमन क़ायम करने के लिए की गई विशेष दुआ मांगी। यह आयोजन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के नेतृत्व में की गई।

मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि फिलिस्तीन की जमीन पर लोगों ने कब्जा किया है। वहां पर हजारों की संख्या में लोग मारे गए। महिलाओं और बच्चों को भी मारा जा रहा है। हमारे यहां हमेसा से फिलिस्तीन का समर्थन किया गया। महात्मा गांधी से लेकर वर्तमान हुकूमत ने भी फिलिस्तीन का समर्थन किया। यूनाइटेड नेशन ने भी वहां पर मानवीय अधिकारों की बात कही थी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मौलाना कल्बे जव्वाद ने बताया कि शिया समुदाय ने जुमे की नमाज के बाद फिलिस्तीन के लोगों के लिए दुआ की। बड़े इमामबाड़े में अमेरिका और इजरायल के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। मासूम बच्चों पर भी इजरायल का जुल्म नहीं थम रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत शिया समुदाय की आसिफी मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि नमाज के लिए आने-जाने वाले लोगों पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है।

छात्रों ने किया था प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले अलीगढ़ विश्वविद्यालय के क्षात्रों ने भी फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाल कर इजरायल के प्रति विरोध दर्ज किया था। वहीं 10 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता आकाश कुमार पांडेय ने इजरायल पर आतंकी संगठन हमास द्वारा हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया था। इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story