TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News : लखनऊ में बढ़ा प्री वेडिंग कल्चर, एक ही जगह पर मिलेंगे मल्टी डेस्टिनेशन

Lucknow News : आप में से शायद ही कोई ऐसा हो जो अब प्री वेडिंग फोटोशूट कल्चर से अनजान हो, आजकल लगभग सभी शादियों में प्री वेडिंग फोटोशूट भी शादी एक अहम हिस्सा बन गया है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 21 Nov 2024 3:01 PM IST
Lucknow News : लखनऊ में बढ़ा प्री वेडिंग कल्चर, एक ही जगह पर मिलेंगे मल्टी डेस्टिनेशन
X

Lucknow News : आप में से शायद ही कोई ऐसा हो जो अब प्री वेडिंग फोटोशूट कल्चर से अनजान हो, आजकल लगभग सभी शादियों में प्री वेडिंग फोटोशूट भी शादी एक अहम हिस्सा बन गया है। जिसे सभी शादी करने जा रहा कपल खुशी-खुशी कराता है और तब ये ज़्यादा ही खूबसूरत हो जाता है जब ये शादी नवाबों के शहर लखनऊ में हो। लखनऊ अपनी ऐतिहासिक इमारतों और ख़ूबसूरती को लेकर सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में काफ़ी मशहूर है। हम चाहें ईमामबाड़े की बात करें या फिर रूमी गेट की इन सभी इमारतों के साथ ली गई तस्वीरें आपकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देती हैं।

लेकिन समय के साथ प्री वेडिंग के बढ़ते कल्चर को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों ने इन सभी जगहों पर किसी प्रकार के भी शूट के लिए फीस निर्धारित कर दी, और वो फीस इतनी अधिक है कि सभी यह फीस देने में सक्षम नहीं होते हैं।


लगातार बढ़ते फोटोग्राफी कल्चर को देखते हुए लखनऊ में अब बहुत लोग फोटोग्राफी डेस्टिनेटेशन की तरफ़ रुख़ कर चुके हैं। फोटोग्राफी डेस्टिनेशन वह जगह होती हैं जहाँ आप एक ही जगह पर कई जगह अपनी खूबसूरत फोटो क्लिक करा सकते हैं। आपको एक ही जगह पर कई तरह की लोकेशन उपलब्ध करायी जाती है। लखनऊ में यह कल्चर बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है।

पिक्चरगंज

लखनऊ से सुल्तानपुर रोड पर एक ऐसा ही डेस्टिनेशन है जिसका नाम पिक्चरगंज है। जहाँ आपको एक ही जगह पर कई जगह ऐसी मिल जायेंगी जहाँ आप अपनी तस्वीर क्लिक करा सकते हैं।


पिक्चरगंज के ओनर प्रशांत बसीह ने बताया कि हम 2 घंटे के लिए 5 हज़ार 4 घंटे के लिए 9 हज़ार और पूरे दिन के लिए 15 चार्ज करते हैं और अगर कोई पूरे दिन के लिए हमारा डेस्टिनेशन बुक करता है तो हम उसे मेकअप आर्टिस्ट फ्री में देते हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में लखनऊ में ऐसे कई जगह खुलने वाली हैं।

शूट डेस्टिनेशन

लखनऊ हरदोई रोड स्थित शूट डेस्टिनेशन भी ऐसा ही एक और वेन्यू है जहाँ लोगों को 20 से अधिक आउटडोर लोकेशन उपलब्ध कराए जाये हैं। यहाँ स्विमिंग पूल शूट से लेकर जंगल शूट भी उपलब्ध है।





\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story