TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: वेडिंग फोटोग्राफर्स ने किया एलडीए कार्यालय का घेराव, कहा-आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

Lucknow News: प्रदर्शन कर रहे वेडिंग फोटोग्राफर ने बताया कि प्री वेडिंग शूट का चार्ज 15-25 हज़ार होता है। जिसमें ड्रोन कैमरा भी शामिल होता है। अगर हम 17 हज़ार रुपये प्री वेडिंग शूट की फीस ही भर देंगे तो हम कमाएंगे क्या?

Ashutosh Tripathi
Published on: 12 Nov 2024 4:03 PM IST
Lucknow News ( Photo- Newstrack )
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack )

Lucknow News: सरकार द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्री-वेडिंग शूट के लिए जो नया शुल्क लगाया गया है, उसके विरोध में उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले राजधानी लखनऊ के वेडिंग फोटोग्राफर्स में एलडीए कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने एलडीए वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और माँग की कि नई लागू दरों को जल्द से जल्द कम किया जाये।

आपको बता दें लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क, रूमी दरवाजा, कुड़िया घाट, रिवरफ्रंट जैसी जगहों पर हो रही प्री-वेडिंग शूट की दरों को बढ़ा दिया, जिससे नाराज वेडिंग फोटोग्राफर्स ने एलडीए ने कार्यालय के बाहर प्रसाधन कर एलडीए वीसी को ज्ञापन सौंपा।

जैनेश्वर मिश्र पार्क की फीस 17 हज़ार

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए फोटोग्राफरों को अब पार्क में सेटअप लगाने के लिए 17,000 रुपये और 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा, यही नहीं अगर शूट के दौरान लोकेशन बदलते हैं तो प्रति फोटो 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

प्रदर्शन कर रहे वेडिंग फोटोग्राफर राहुल ने बताया कि प्री वेडिंग शूट का चार्ज 15-25 हज़ार होता है। जिसमें ड्रोन कैमरा भी शामिल होता है। अगर हम 17 हज़ार रुपये प्री वेडिंग शूट की फीस ही भर देंगे तो हम कमाएंगे क्या? एलडीए की यह व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं है। इसमें सुधार की जरूरत है

पहले 300 रुपये का करना होता था भुगतान

पार्क में प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए अभी तक 300 रुपए का भुगतान करना होता था। बढ़ती मांग को देखते हुए शुल्क बढ़ाया गया है। LDA उद्यान अधिकारी एसके भारती ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री वेडिंग फोटो शूट का प्रचलन बढ़ रहा है। अभी तक कई लोग इस पार्क में सिर्फ टिकट लेकर प्री-वेडिंग शूट कर लेते हैं। फोटो शूट के लिए प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी। साथ ही निर्धारित शुल्क जमा कराया जाएगा।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story