×

Lucknow News: जिला जेल में निरुद्ध बंदी की मौत, मां ने उठाई जांच की मांग

Lucknow News: अधिकारियों का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं, मृतक की मां कलावती देवी ने कैंट पुलिस से शिकायत की है।

Santosh Tiwari
Published on: 1 Nov 2024 2:26 PM IST (Updated on: 1 Nov 2024 2:28 PM IST)
Lucknow News: जिला जेल में निरुद्ध बंदी की मौत, मां ने उठाई जांच की मांग
X

जिला जेल में निरुद्ध बंदी की मौत  (photo: social media )

Lucknow News: शुक्रवार को गोसाईंगंज स्थित जिला जेल में कैंट थाना के इब्राहिमपुर नीलमथा निवासी शानू सिंह (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आनन फानन में जेल कर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बंदी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक शानू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं, मृतक की मां कलावती देवी ने कैंट पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वह हार्ट अटैक की बात से सहमत नहीं हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी से जांच कराने की मांग की है। वहीं, इस मामले पर जब कैंट SHO गुरप्रीत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं पता करते बताती हूं। इसके बाद उन्होंने CUG नंबर पर कॉल नहीं रिसीव की।

कराई जाए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी

मृतक शानू की मां कलावती ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह अपने बेटे की आकस्मिक मौत की बात से सहमत नहीं हैं। उसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाए साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए। इसके अलावा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी उपलब्ध कराई जाए। जिससे बेटे की मौत की वजह सामने आ सके।

एसीपी बोले- गोसाईंगंज थाने भेजा जाएगा

न्यूजट्रैक से बातचीत करते हुए एसीपी अभय प्रताप मल्ल ने कहा कि मृतक की मां थाने पहुंची थी। वह बुजुर्ग हैं और थोड़ा परेशान भी हैं। उनसे बातचीत की गई है। फिलहाल यह मामला कैंट थाने से जुड़ा नहीं है। जानकारी के अभाव में वह थाने आ गई थी। उन्हें अब गोसाईंगंज थाने भेजा जा रहा है। गोसाईंगंज पुलिस अपने अनुसार मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी।

मां का रो- रो कर बुरा हाल

बेटे शानू की मौत के बाद से उसकी मां कलावती का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अधिकारियों से न्याय की मांग कर रही है। उनका कहना है कि बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था और उसे कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी। ऐसे में हार्ट अटैक की बात समझ में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए। यदि कोई दोषी है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story