×

Lucknow News: थाईलैंड में हुई प्रियंका की मौत के मामले में आया नया मोड़, लखनऊ में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में नहीं स्पष्ट हुई मौत की वजह

Lucknow Crime News: डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रियंका की थाईलैंड में हुई मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। प्रियंका का शव लखनऊ आने के बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ, अब लखनऊ में हुए पोस्टमॉर्टम में भी प्रियंका की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है

Hemendra Tripathi
Published on: 18 Jan 2025 12:13 PM IST
Lucknow News - Priyanka Murder Case
X

 Lucknow News - Priyanka Murder Case ( Pic- Social- Media)

Lucknow News: लखनऊ निवासी ऑर्थो के डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रियंका की थाईलैंड में हुई मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। प्रियंका का शव लखनऊ आने के बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ, अब लखनऊ में हुए पोस्टमॉर्टम में भी प्रियंका की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, जिसके चलते दोबारा बिसरा रखा गया है। बताया जाता है कि इस रिपोर्ट को भी आने में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।

मेडिको लीगल एक्सपर्ट की राय ले रही पुलिस

थाईलैंड में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और लखनऊ में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में प्रियंका की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। इस गुत्थी में उलझ रही लखनऊ पुलिस अब मेडिको लीगल एक्सपर्ट की राय ले रही है। डीसीपी पूर्वी ने इस मामले को लेकर बताया कि मेडिको लीगल विशेषज्ञों की इस मामले को लेकर सही सलाह और थाईलैंड व लखनऊ में हुए पोस्टमार्टम की दोनों रिपोर्ट इस पूरे केस में सबसे अहम हैं।

बिसरा रिपोर्ट के साथ 2 माह बाद आएगी डिटेल रिपोर्ट

बताते चलें कि थाईलैंड में प्रियंका की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कार्डियो पल्मोनरी से होने को बताया गया है, इनकी डिटेल रिपोर्ट दो माह बाद आएगी। इस डिटेल रिपोर्ट में बिसरा रिपोर्ट भी शामिल होगी। इसी प्रकार लखनऊ में हुए प्रियंका के शव के पोस्टमॉर्टम में भी मौत की वजह पूरी तरह से स्पष्ट न होने पर दोबारा बिसरा रखा गया है। ये रिपोर्ट भी दो से तीन महीने में आने की आशंका जताई जा रही है।

प्रियंका के पिता ने DCP से मुलाकात कर क्राइम सीन रिक्रिएट करने की रखी मांग

बताया जाता है कि इस मामले में मृतका प्रियंका के पिता सत्यनारायण ने बीते शुक्रवार को डीसीपी पूर्वी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय की मदद से पूरे क्राइम सीन रिक्रिएट करने की मांग की है। लिहाजा, अब लखनऊ पुलिस मृतका के परिजनों की मांग पर विदेश मंत्रालय की मदद से घटना स्थल और उसके आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मंगा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ मृतका प्रियंका के पिता की ओर से दर्ज कराई गई FIR को लेकर डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है। मामले में कोर्ट की ओर से पीजीआई थाने से आख्या मांगी गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story