×

Lucknow News : लखनऊ मे हज़रत इमाम हुसैन की याद मे यौमे आशूर का जुलूस पुरे सुकून माहौल मे हुआ सम्पन्न

Lucknow News बह दस बजे नाज़िम साहब के इमाम बाड़े मे मौलाना फरीदुल हसन ने जुलूस से पहले मजलिस पढ़ी जिसमे उन्होने कर्बला का खौफनाक म़ंजर बयान किया तो गमज़दा अज़ादार अपने आपको रोने से रोक नही पाएं और फूट फूट कर रोए

Ashutosh Tripathi
Published on: 17 July 2024 4:10 PM IST
Lucknow News -Photo- Newstrack
X

Lucknow News -Photo- Newstrack

Lucknow News: हज़रत इमाम हुसैन अ0स0 की शहादत का गम आज पूरी दुनिया मे मनाया गया। पुराने लखनऊ मे हज़रत इमाम हुसैन की याद मे यौमे आशूर का जुलूस गमज़दा माहौल मे कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। सुबह दस बजे नाज़िम साहब के इमाम बाड़े मे मौलाना फरीदुल हसन ने जुलूस से पहले मजलिस पढ़ी जिसमे उन्होने कर्बला का खौफनाक म़ंजर बयान किया तो गमज़दा अज़ादार अपने आपको रोने से रोक नही पाएं और फूट फूट कर रोए।


मौलाना फरीदुल हसन कर्बला का मंज़र बयान कर रहे थे तो वहंमौजूद हज़ारो अकीदतमंद अज़ादार इमाम हुसैन को याद कर रो रहे थे। मजलिस के बाद नाज़िम साहब के इमाम बाड़े से यौमे आशूर का जुलूस शुरू हुआ तो जुलूस मे शामिल मातमी अन्जुमनो ने कमा और छुरिया का मातम कर इमाम हुसैन की याद मे अपने आपको लहुलुहान कर लिया। जुलूस मे शामिल मातमी अन्जुमनो के हज़ारो लोग मातम करते हुए या हुसैन के नारे लगाते हुए कर्बला तालकटोरा की तरफ बढ़ रहे थे


जुलूस से पहले पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने सुरक्षा के चाक चैबन्ध प्रबन्ध कर लिए थे चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा था जमीन से लेकर आसमान तक कैमरो के माध्यम से जुलूस की निगरानी जारी रही । जुलूस के रास्ते मे सीसीटीवी कैमरा टीम पूरी तरह से मुसतैद रही और आसमान से ड्रोन कैमरा भी जुलूस की निगरानी करता रहा। बुधवार की सुबह 10 बजे यौमे आशूर का जुलूस बजाज़ा स्थित नाज़िम साहब के इमाम बाड़े से शुरू हुआ जो अकबरी गेट, नख्खास बिल्लौचपुरा, विक्टोरिया स्ट्रीट , बाज़ार खाला, हैदरगंज, बुलाकी अडडा होता हुआ अपने निर्धारित समय पर कर्बला तालकटोरा शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हो गया

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story