Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को घर से किया किडनैप, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Lucknow Crime: जहां दबंगों ने दिनदहाड़े बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थानाक्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी करन वर्मा पुत्र सुशील वर्मा को किडनैप कर लिया।

Santosh Tiwari
Published on: 1 Nov 2024 11:29 AM GMT (Updated on: 1 Nov 2024 12:06 PM GMT)
X

Lucknow Crime ( Source- Newstrack)

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में अपराध चरम पर है। इसकी बानगी शुक्रवार की सुबह सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में देखने को मिली। जहां दबंगों ने दिनदहाड़े बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थानाक्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी करन वर्मा पुत्र सुशील वर्मा को दिनदहाड़े किडनैप कर लिया। इसके बाद आरोपी अर्धनग्न अवस्था में उसे जबरन कार में भरकर भाग गए। घटना की सूचना जब पीड़ित के पिता सुशील को मिली तो उसने आरोपियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अपहरण और अन्य मामलों में कार्रवाई हेतु लिखित तहरीर दी है। वहीं, पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है।

चलती गाड़ी से पीड़ित चिल्लाया तो खुला मामला

सूत्रों का कहना है कि आरोपी जबरन पीड़ित को मारते पीटते हुए सुल्तानपुर रोड से कहीं ले जा रहे थे। खुर्दही इलाके में पेट्रोल पंप के पास पीड़ित ने मौका देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया था। जब तक लोग उसे बचाने दौड़ते तब तक आरोपी कार समेत फरार हो गए। इसी के बाद यह पूरा मामला खुला। पीड़ित के पिता ने भी शिकायत में खुर्दही की तरफ ले जाने की बात कही है। जबकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।

पिता ने कहा- आरोपियों ने कल दी थी धमकी

न्यूजट्रैक से बातचीत में पीड़ित के पिता सुशील ने कहा कि कल शाम वह मंगलपुरवा गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर थे। शाम को चौराहे पर टहलने के लिए आ रहे थे। इस बीच एक कार से कुछ लोग आए और उन्होंने अपनी गाड़ी जबरन मेरी गाड़ी के आगे रोकी। उन्होंने बेटे करन के बारे में पूछा। जब मैंने कहा कि करन यहां नहीं है तो वह लोग मौके से चले गए। पिता ने कहा कि शायद उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया होगा।

रूममेट से मिली पिता को सूचना

सुशील ने बताया कि अहिमामऊ गांव में उनका बेटा शिवम सिंह नामक व्यक्ति के मकान में रहता है। बेटे के साथ आदित्य नाम का एक अन्य युवक भी रहता है लेकिन दीवाली के चलते वह गांव गया हुआ है। शुक्रवार की सुबह जब वारदात हुई तो इस बात की सूचना मकान मालिक ने आदित्य को दी थी। आदित्य ने करन के पिता सुशील को पूरी बात बताई। इसके बाद सुशील ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी है।

5 घंटे बाद भी दर्ज नहीं केस, पीड़ित का फ़ोन स्विच ऑफ

पीड़ित के पिता ने वारदात के बाद करीब 12 बजे सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामले की लिखित तहरीर दी। शाम को न्यूजट्रैक से बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। न ही लड़के का कोई पता है। उसका फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से बेटे की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

डीजीपी मुख्यालय से चंद कदम दूर हुई वारदात

यह पूरी घटना सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अहिमामऊ इलाके में हुई है। यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। अहिमामऊ में ही डीजीपी मुख्यालय और डायल 112 का हेड क्वार्टर भी है। ऐसे में डीजीपी मुख्यालय से चंद कदम दूरी पर ऐसी वारदात हो जाने से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी SHO अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को थाने पर बुलाया गया है। वह थाने आए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story