×

Lucknow University: दीक्षांत समारोह के लिए प्रस्तावित मेडल सूची जारी, 196 पदकों के लिए चुने गए मेधावी

Lucknow University: परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि अस्थायी पदकों की सूची में शैलजा चौरसिया को 10 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल देने का जिक्र है। वैष्णवी मिश्रा व रीमा चौधरी को नौ-नौ गोल्ड, जूली पटेल व हार्दिक गुप्ता को छह-छह गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।

Abhishek Mishra
Published on: 5 Sept 2024 8:30 PM IST
Lucknow University: दीक्षांत समारोह के लिए प्रस्तावित मेडल सूची जारी, 196 पदकों के लिए चुने गए मेधावी
X

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को आयोजित होगा। इसे देखते हुए पदकों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी गई है। इसमें कुल 193 पदकों के लिए मेधावियों के नामों की घोषणा की गई है। छात्र-छात्राएं पदकों की पूरी सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इन मेधावियों पर बरसेंगे मेडल

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि यदि किसी छात्र-छात्रा को सूची में कोई आपत्ति है तो वह परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में 10 सितंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। इस तिथि के बाद किसी तरह का प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्थायी पदकों की सूची में शैलजा चौरसिया को 10 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल देने का जिक्र है। वैष्णवी मिश्रा व रीमा चौधरी को नौ-नौ गोल्ड, जूली पटेल व हार्दिक गुप्ता को छह-छह गोल्ड, अर्पिता गोडिन, अर्पन शुक्ला, अनुराग सिंह को चार गोल्ड और निखिल सिंह, अर्शी श्रीवास्तव, जान्हवी पटेल, अदिति बाजपेयी, दिव्यांशी मिश्रा, शशांक शेखर पांडेय, प्रियांशी गुप्ता, श्रुति गुप्ता, प्रिया मिश्रा, शिखर भारती को तीन-तीन स्वर्ण पदक वितरित किए जाएंगे।

शैलजा चौरसिया को मिलेंगे कुल 13 मेडल

एलयू की ओर से जारी अस्थायी पदकों की सूची में एमएससी गणित की छात्रा शैलजा चौरसिया को 13 मेडल दिए जाने का प्रस्ताव है। इसमें डॉ. एएन सिंह, इकबाल नारायण श्रीवास्तव, माधुरी देवी, स्वामी रामा तीर्थ, जेपी जायसवाल विजय शिला, बिशम्बर नाथ श्रीवास्तव, पंडित देवी सहाय मिश्रा, कुंवर राम बहादुर शाह, शांति देवी शर्मा और बिशेश्वर नाथ गोल्ड मेडल शामिल हैं। इसके अलावा दो चांसलर सिल्वर मेडल और एक गाल मेमोरियल ब्रोंज मेडल व प्राइज बुक भी प्रदान किया जाएगा।

वैष्णवी मिश्रा और रीमा को नौ-नौ पदक

67वें दीक्षांत में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की छात्रा वैष्णवी मिश्रा और एमए एआईएच की रीमा चौधरी को नौ-नौ स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया जाएगा। वैष्णवी को कौशल्या देवी निगम, बाबू महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, द्वारका प्रसाद निगम, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, पंडित देबी सहाय मिश्रा, डॉ. राज कृष्णा, डीपी बोरा, बीके धवन और सुग्गा बीबी गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसी तरह रीमा को उर्मिला शुक्ला मेमोरियल समेत कुल नौ गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।

जूली पटेल और हार्दिक को छह-छह गोल्ड मेडल

दीक्षांत में बीए की छात्रा जूली को भास्कर आत्माराम देवधर, सुग्गा बीबी, डॉ. राधा कुमुद मुखर्जी, पंडित देबी सहाय मिश्रा, श्याम कुमारी हुक्कु और प्रयाग दत्त चतुर्वेदी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं एमएससी भौतिक विज्ञान के छात्र हार्दिक को वार्ड मेमोरियल विद्यांत, राजेंद्र नाथ सान्याल, अजॉय कुमार मित्रा, विजय शंकर त्रिपाठी, चुन्नी लाल साहनी और वार्ड मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जाएगा।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story