TRENDING TAGS :
NEET Result Case: परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर लखनऊ में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, फिर से एग्जाम कराने की मांग
NEET Result Case: नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर आज लखनऊ में भी छात्र-छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने परीक्षा दोबारा कराने की मांग की।
NEET Result Case: नीट 2024 के परिणाम में कथित गड़बड़ियों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज यानि रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने हाथ में परीक्षा दोबारा कराने और वी वांट जस्टिस के बैनर ले रखा था। प्रदर्शन कर रहे सभी छात्रों ने कहा कि ग्रेस मार्क और एक ही सेंटर के अभ्यर्थियों का टॉपर बनना शंका बढ़ा रहा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वो दोबारा परीक्षा कराएं।
छात्र-छात्राओं ने उठाए कई सवाल
विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि नीट यूजी 2024 में इस बार फर्स्ट रैंक वालों की संख्या बहुत अधिक है। कई छात्र एक ही सेंटर के हैं और उनके रोल नंबर भी आसपास हैं। अधिकतर छात्र-छात्राओं को 720 में से 720 अंक मिले हैं। इस साल लगभग 24 लाख अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा में बैठे थे। इस परीक्षा में एक साथ 67 लोग टॉपर हो जाएं, इसपर संशय की स्थिति बनी हुई है। बता दें, 1500 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क देने के फैसले को लेकर भी विरोध जताया जा रहा है।
राहुल गांधी ने छात्र-छात्राओं की आवाज बनने का दिलाया भरोसा
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि एक ही परीक्षा केंद्र के 6 छात्र मैक्सिमम नंबर के साथ टॉप कर जाते हैं, ये तकनीकी रूप से संभव नहीं है। लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावनाओं को नकार रही है। पेपर लीक उद्योग से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। साथ ही राहुल गांधी ने छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाया कि वो संसद में उनकी आवाज बनेंगे।