×

Raja Bhaiya: यूपी के बाद उत्तराखंड के सीएम से न्याय की गुहार... राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी और बेटी राघवी की नयी सिफारिश

UP: मां भानवी की जमीन को जब्त होने के बाद बेटी राघवी कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार से अपील की है। राघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 April 2025 1:22 PM IST (Updated on: 7 April 2025 1:31 PM IST)
raja bhaiya
X

raja bhaiya 

Raja Bhaiya Daughter Raghvi Kumari: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया और उनकी पत्नी भानवी सिंह की घरेलू जिंदगी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन सब के बीच अब राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। दरअसल भानवी सिंह के नाम पर पंजीकृत जमीन को उत्तराखंड सरकार ने जब्त कर लिया है।

मां भानवी की जमीन को जब्त होने के बाद बेटी राघवी कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार से अपील की है। राघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि खेती के सबूत होने के बाद भी उत्तराखंड सरकार ने मां की जमीन को छीन लिया। उनके सारे संपर्क विवरण बदल दिये गये। इसके साथ नहीं भूमि को जब्त करने से पहले कोई नोटिस भी नहीं दिया। उन्होंने आगे लिखा कि आप मिलीभगत से हुए इस अन्याय को बढ़ावा देंगे या फिर निष्पक्ष सुनवाई करेंगे।

राजा भइया और भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद

उल्लेखनीय है कि राजा भइया और भानवी सिंह के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। माता-पिता के विवाद के बीच कुछ दिनों से बेटी राघवी कुमारी मुखर हुई हैं। वह कई बार अपनी मां भानवी सिंह के समर्थन में बोल चुकी है। वहीं उन्होंने अपने पिता रघुराज प्रताप सिंह के तरफ से बोलने वाले कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी पर जुबानी वार किया था।

इस बार भी राघवी कुमार ने कुंवर अक्षय प्रताप सिंह के एक पोस्ट को टैग करते हुए यह सारी बातें लिखी हैं। टैग किए गए पोस्ट में में कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं राघवी कुमारी ने अपनी पोस्ट को कानून एवं न्याय मंत्रालय को भी टैग किया है।

उन्होंने कानून एवं न्याय मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए लिखा है कि जब भी कोई नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेता है। उस समय वह अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का वादा करता है। ऐसी ही अपेक्षा आपसे भी की जातती है। हमें पूरी उम्मीद है कि आप अपने कार्यकाल में सत्य की जीत करेंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story