×

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी के सभी सात राज्यसभा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, सीएम योगी और दोनों उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद

Rajya Sabha Election 2024:नामांकन भरने से पहले सभी सातों प्रत्याशियों का लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया गया। इसके बाद सभी विधानसभा पर्चा भरने पहुंचे।

Krishna Chaudhary
Published on: 14 Feb 2024 2:49 PM IST
BJP seven candidates nomination
X

BJP seven candidates nomination  (Photo: Newstrack.com)

Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनावों को लेकर देश में इन दिनों सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। तमाम पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के ऐलान किए जा रहे हैं और नामांकन भी भरे जा रहे हैं। देश में सबसे अधिक लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को भेजने वाले उत्तर प्रदेश में भी काफी इसको लेकर काफी गहमागहमी है। मंगलवार को सपा के तीन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।

नामांकन भरने से पहले सभी सातों प्रत्याशियों का लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया गया। इसके बाद सभी विधानसभा पर्चा भरने पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे।

किन-किन ने भरा नामांकन

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज नामांकन दाखिल करने वाले सात नेताओं में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, चौधरी तेजवीर सिंह, डॉक्टर संगीता बलवंत, साधना सिंह और नवीन जैन शामिल हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नजदीकी माने जाने वाले सुधांशु त्रिवेदी को टेलीविजन चैनलों में प्रभावी तरीके से पार्टी का पक्ष रखते हुए अक्सर देखा गया है। इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाले त्रिवेद के संसद में दिए गए भाषण काफी वायरल होते हैं।


वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं। किसी जमाने में वो भी राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की युवा टोली के अहम नेता हुआ करते थे। पडरौना रियासत से ताल्लुक रखने वाले सिंह ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान पाला बदला था। एक साल बाद राज्यसभा की सीट के रूप में उन्हें इसका इनाम मिला है।


बता दें कि सपा की ओर से मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा था। जिनमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, पूर्व नौकरशाह आलोक रंजन और पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन हैं। जया बच्चन और आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ पल्लवी पटेल ने मोर्चा खोल दिया है और साफ कह दिया कि वो वोट नहीं देंगी। ऐसे में चुनाव दिलचस्प हो गया है। बीजेपी अब आठवें उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है, जो संभवतः दलित या ओबीसी हो सकता है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story