×

RSS Bal Path Sanchalan: संघ ने राजधानी के तीन स्थानों पर निकाला बाल पथ संचलन

RSS Bal Path Sanchalan: बाल्यकाल में ही बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण होता है। बच्चों में राष्ट्रभाव विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को लखनऊ के तीन अलग—अलग स्थानों से बाल पथ संचलन निकाला।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Nov 2024 8:33 PM IST (Updated on: 17 Nov 2024 9:08 PM IST)
Rashtriya Swayamsevak Sangh took out Bal Path Sanchalan from three different places in Lucknow on Sunday
X

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को लखनऊ के तीन अलग-अलग स्थानों से बाल पथ संचलन निकाला: Photo- Newstrack

RSS Bal Path Sanchalan: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बाल्यकाल में ही बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण होता है। बच्चों में राष्ट्रभाव विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को लखनऊ के तीन अलग—अलग स्थानों से बाल पथ संचलन निकाला।

लखनऊ पूरब भाग का बाल पथ संचलन सेंट्रल एकेडमी इंद्रानगर सेक्टर 9 से होकर ईश्वरधाम से होते हुए अरविंदो पार्क से होकर पुनः सेंट्रल एकेडमी में संपन्न हुआ। लखनऊ दक्षिण का बाल पथ संचलन विशिष्ट पार्क सेक्टर 06 तेलीबाग से प्रारम्भ होकर शनिमंदिर होते हुए तेलीबाग पुलिस चौकी होते हुए राम भरोसे स्कूल गेट के पास से वापस विशिष्ट पार्क में संपन्न हुआ।

Photo- Newstrack

सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू बाल पथ संचलन

लखनऊ उत्तर भाग का बाल पथ संचलन सेक्टर-क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू होकर स्वाद चौराहे, बेलीगारद से होते हुए वापस आकर विद्यालय पर समाप्त हुआ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश ने कहा कि देश के लिए मर मिटने के लिए जो भाव युवा पीढ़ी में आने चाहिए वह संस्कार बालपन में ही दिए जा सकते हैं। आध्यात्मिक क्षेत्र में बालक ध्रुव, प्रहलाद, धर्म रक्षा के लिए वीर हकीकत राय, बंदा बैरागी तथा गुरु गोविंद सिंह के चारों बेटे इतिहास में अविस्मरणीय है।

Photo- Newstrack

विभाग प्रचारक अनिल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विविध कार्यक्रमों के माध्यम से बालकों में देश सेवा, समाज सेवा के भाव विकसित करने का काम करता है। बाल पथ संचलन इस बात का प्रमाण है कि भारत का भविष्य एक सुरक्षित हाथों में रहने वाला है। सह विभाग संघचालक भुवनेश्वर ने दक्षिण भाग के बाल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि बालक ही देश के भविष्य हैं।



कार्यक्रम में उपस्थित रहे

दक्षिण भाग में भाग प्रचारक अ​जीत,सह भाग कार्यवाह सिद्धार्थ,पूरब भाग में सह विभाग कार्यवाह पंकज पटवा, भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश, सह भाग कार्यवाह मनुदेव, भाग प्रचारक कमलेश, सह विभाग विद्यार्थी कार्य प्रमुख हर्ष उपस्थित रहे। वहीं उत्तर भाग में भाग संघचालक डाॅ. विश्वजीत, सह भाग संघचालक उमेश, भाग प्रचारक सतीश , भाग कार्यवाह शुभम, सह भाग कार्यवाह अभिषेक मोहन ,भाग विद्यार्थी कार्य प्रमुख आशीष व सह भाग विद्यार्थी कार्य प्रमुख शाश्वत उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story