TRENDING TAGS :
Lucknow News: पुलिस चौकी में बनाई गई रील! वीडियो हुआ वायरल
Lucknow News: राजधानी के प्रमुख थानों में शुमार हजरतगंज कोतवाली के अंतर्गत की सुल्तानगंज पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Lucknow News: राजधानी के प्रमुख थानों में शुमार हजरतगंज कोतवाली के अंतर्गत की सुल्तानगंज पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक चौकी के अंदर बैठकर पुलिस की कैप लगाकर रील बना रहा है।
बताया जा रहा है कि युवक को स्थानीय चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण मिला है। जिसकी वजह से वो बिना रोकटोक चौकी में रील बनाता दिखाई दे रहा है।
हालांकि, ‘न्यूजट्रैक’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यहां तक बताया कि सुल्तानगंज चौकी में बर्थ-डे पार्टी तक मनाई जाती है। अक्सर यहां बाहरी युवकों का जमावड़ा लगा रहता है।
इस बारे में डीसीपी (DCP) अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि ऐसा एक वीडियो देखने में आया है, वीडियो की जांच कराई जा रही है। पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।
Next Story