×

Lucknow Tiger Terror: 25 दिन से बाघ के खौफ से कांप रहा रहमानखेड़ा, अब दुधवा का एक्सपर्ट हाथी करेगा लोगों की मदद

Lucknow News: वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दुधवा नेशनल पार्क से आने वाला यह हाथी विशेष रूप से प्रशिक्षित है। वह पहले भी इस तरह के अभियानों में सफल रहा है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 Dec 2024 12:28 PM IST (Updated on: 26 Dec 2024 12:54 PM IST)
lucknow tiger terror
X

रहमानखेड़ा में बाघ का आतंक (न्यूजट्रैक)

Lucknow Tiger Terror: राजधानी के रहमान खेड़ा में बीते लगभग 25 दिनों से बाघ का आतंक जारी है। अब तक बाघ इलाके के कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। जिससे क्षेत्र के लोगों में दशहत फैली हुई है। शाम होने के बाद लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गये हैं। बाघ के दहशत से इलाके के 20 गांव प्रभावित हैं। बुधवार रात को भी बाघ ने रहमान खेड़ा में एक जंगली सूअर का शिकार किया है। लगातार शिकार करने और वन विभाग की कोशिशों के बाद भी पकड़ में न आने के बाद बाघ खतरनाक होता जा रहा है।

सभी को यह डर है कि कहीं बाघ किसी इंसान पर हमला न कर दें। वरना यह आदमखोर हो जाएगा। इसके बाद इसके प्रवृत्ति और व्यवहार में भी बदलाव हो जाएगा। ऐसा होने से पहले रहमान खेड़ा इलाके में खुलेआम घूम रहे इस बाघ को पकड़ना जरूरी हो गया है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीम लगायी गयी हैं। वन विभाग ने बीते दिनों बाघ को पकड़ने की कई कोशिशें की। लेकिन सभी नाकामयाब रहीं। अब वन विभाग ने नई रणनीति तैयार की है।

दुधवा नेशनल पार्क से मंगाया गया हाथी

वन विभाग ने दुधवा नेशनल पार्क से एक हाथी को मंगाया है। इस हाथी के जरिए बाघ को पकड़ने की योजना बनायी जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दुधवा नेशनल पार्क से आने वाला यह हाथी विशेष रूप से प्रशिक्षित है। वह पहले भी इस तरह के अभियानों में सफल रहा है। यहीं नहीं वन विभाग ने विशेषज्ञों की एक टीम को भी बुलाया है। जोकि बाघ के आदत और व्यवहार को समझकर उसे पकड़ने में मदद करेगी। वन विभाग और विशेषज्ञों की टीम मिलकर बाघ को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही है। जिससे रहमानखेड़ा के लोगों को बाघ के दहशत से निजात दिलायी जा सके।

इलाके में बाघ के कई दिनों से घूमने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने बच्चों को स्कूल भी डर के चलते नहीं भेज रहे हैं। साथ ही लोग अपने खेतों में भी भयवश नहीं जा रहे हैं। इस मामले में डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार कॉम्बिंग कर रही है। दुधवा नेशनल पार्क से बाघों को पकड़ने में एक्सपर्ट हाथी बुलाया गया है। साथ ही विशेषज्ञों की एक टीम भी बाघ को पकड़ने में मदद करेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story