×

Lucknow News: एक्सीडेंट के बाद मरीज का इलाज कराने पहुंचे परिजनों के साथ KGMU में मारपीट, ट्रामा सेंटर के गार्डों ने बंधक बनाकर पीटा

Lucknow News: ताजा मामला KGMU के ट्रामा सेंटर में शुक्रवार व शनिवार की मध्यरात्रि करीब ढाई बजे देखने को मिला, जहां एक्सीडेंट के बाद इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजनों के साथ गार्डों और स्टाफ ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत भी हो गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 Feb 2025 9:57 AM IST
Lucknow KGMU News
X

Lucknow KGMU News (Image Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के मेडिकल कॉलेज यानी KGMU में सुरक्षाकर्मियों की ओर से मरीजों के तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस शिकायतों के बीच KGMU प्रशासन असोटाल में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर कोई कड़ा एक्शन लेता नजर नहीं आ रहा। ताजा मामला KGMU के ट्रामा सेंटर में शुक्रवार व शनिवार की मध्यरात्रि करीब ढाई बजे देखने को मिला, जहां एक्सीडेंट के बाद इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजनों के साथ गार्डों और स्टाफ ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत भी हो गई।

इलाज के लिए घंटे भर तक इंतजार करता रहा मरीज

मृतक मरीज के जीजा सचिन मौर्या ने बताया कि देर रात सड़क हादसा होने के बाद वे अपने साले आशीष मौर्या के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में जाने के बाद वे मरीज को लेकर करीब 1 घंटे तक खड़े रहे, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली। कभी 'डॉक्टर दूसरे मरीज को देख रहे हैं' तो कभी 'डॉक्टर हैं नहीं', ऐसा कहकर मरीज को रुकने के लिए कहा गया। घंटे भर के इंतजार के बाद जब मरीज की हालत खराब होने लगी, तब भी कोई देखने नहीं आया।

मरीज की मौत के बाद शव ले जाने को लेकर हुआ विवाद

सचिन मौर्या बताते हैं कि समय से इलाज न मिलने की वजह से मरीज की मौत हो गई। तभी शव को ट्रामा सेंटर से बाहर ले जाते समय गार्डों और स्टाफ से कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जब कोई बीच बचाव करने आया तो परिजनों को दरवाजा बंद करके मारा। परिजनों का कहना है कि इस दौरान लंबे समय तक बंधक बनाकर रखा गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया, जिसके बाद परिजनों को वहां से जाने दिया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story