×

Lucknow University: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के 12 विषयों के नतीजे घोषित, अब तक 26 विषयों के रिजल्ट जारी

एलयू प्रवक्ता ने बताया कि संस्कृत, वाणिज्य, प्राच्य संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, अरेबिक, समाज शास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरात्तव, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, रसायन विज्ञान, शिक्षा शास्त्र और भूगर्भ विज्ञान ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। साथ ही प्रथम चरण में 14 विषयों के नतीजे घोषित किए गए थे। अब तक कुल 26 विषयों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 3 March 2024 11:15 AM IST
Lucknow University: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के 12 विषयों के नतीजे घोषित, अब तक 26 विषयों के रिजल्ट जारी
X

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के तहत 12 विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। अब तक एलयू की ओर से कुल 26 विषयों के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। प्रथम चरण में कुछ दिनों पहले 14 विषयों के नतीजे घोषित किए गए थे।

संस्कृत और शिक्षाशास्त्र के परिणाम जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक इन परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एलयू में शैक्षिक सत्र 2023-24 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 24 और 25 फरवरी को मुख्य और नवीन परिसर में आयोजित हुई थी। एलयू प्रवक्ता ने बताया कि संस्कृत, वाणिज्य, प्राच्य संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, अरेबिक, समाज शास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरात्तव, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, रसायन विज्ञान, शिक्षा शास्त्र और भूगर्भ विज्ञान ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। साथ ही प्रथम चरण में 14 विषयों के नतीजे घोषित किए गए थे। अब तक कुल 26 विषयों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इंटरव्यू को तिथियां घोषित की जाएंगी।

24 और 25 फरवरी को हुई परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत 41 रेगुलर विषयों की प्रवेश परीक्षाएं 24 और 25 फरवरी को आयोजित हुई थी। यह परीक्षाएं एलयू के मुख्य परिसर और नवीन परिसर में आयोजित हुई। इन प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। पीएचडी प्रवेश में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तारीख का ऐलान भी जल्द किया जाएगा।

पहले जारी हुए 14 विषयों के नतीजे

इससे पहले प्रवेश परीक्षा परिणाम के अंतर्गत 14 विषयों के प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे। जिनमें पत्रकारिता एवं जनसंचार, राजनीति विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, वेस्टर्न हिस्ट्री जैसे 14 विषय शामिल हैं।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story