×

Lucknow: सुभाष कॉलेज में यूजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, 15 जुलाई के शुरु होगी काउंसलिंग

Subhash College: कॉलेज प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए एक से सात रैंक की ओपन कैटेगरी की अभ्यर्थियों को 15 और 16 जुलाई को काउंसलिंग के लिए कॉलेज आना होगा।

Abhishek Mishra
Published on: 12 July 2024 7:00 PM IST
Lucknow: सुभाष कॉलेज में यूजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, 15 जुलाई के शुरु होगी काउंसलिंग
X

Lucknow News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज में स्नाकत पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 15 और 16 जुलाई को काउंसलिंग के लिए कॉलेज आना होगा।

प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट घोषित

अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के मद्देनजर हुई यूजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। वेबसाइट पर अपनी रैंक देखने के बाद अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए कॉलेज आना होगा। कॉलेज प्रशासन के अनुसार प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक अंक बीए में 68, बीकॉम 73, बीएससी बायो व गणित में 62-62 हैं।

15 जुलाई से शुरु होगी काउंसलिंग

कॉलेज प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए एक से सात रैंक की ओपन कैटेगरी की अभ्यर्थियों को 15 और 16 जुलाई को काउंसलिंग के लिए कॉलेज आना होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग की एक से 53 रैंक के अभ्यर्थियों को 18 जुलाई, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की सभी अभ्यर्थी 19 जुलाई और 20 जुलाई को ईडब्ल्यूएस की अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए कॉलेज में उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा कि बीएससी गणित वर्ग में ओपन कैटेगरी की एक से 25 रैंक तक की अभ्यर्थियों को 15 से 18 जुलाई और 25 से 43 रैंक वालों को 19 जुलाई को कॉलेज बुलाया गया है। जबकि अन्य पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस की सभी अभ्यर्थी 15 से 18 जुलाई के बीच काउंसलिंग के लिए उपस्थित सकती हैं।

बीए की काउंसलिंग 18 से

प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए काउंसलिंग 18 जुलाई से शुरू होगी। 18 को बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए एक से 150 रैंक, 19 को 151 से 300 रैंक और 20 को 301 से 400 रैंक तक ओपन कैटिगरी की अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 22 जुलाई को एक से 100 रैंक, 23 को 101 से 200 रैंक तक ओबीसी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आना होगा। एससी-एसटी वर्ग की सभी अभ्यर्थी 24 जुलाई और ईडब्ल्यूएस की 25 जुलाई को कॉलेज आकर काउंसलिंग करा सकेंगी।

बीएससी बायो की काउंसलिंग 15 से

बीएससी बायो ग्रुप में ओपन कैटिगरी के एक से 25 रैंक को 15 व 16 जुलाई और 26 से 50 रैंक तक की अभ्यर्थियों को 18 व 19 जुलाई को कॉलेज आना होगा। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग की 13 से 26 रैंक को 15 व 16 जुलाई और 26 से 50 रैंक वाली अभ्यर्थियों को 18 व 19 जुलाई को कॉलेज में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। वहीं अनुसूचित वर्ग की एक से 16 रैंक और अनुसूचित जन जाति की सभी अभ्यर्थी 15 व 16 जुलाई को कॉलेज पहुंचकर काउंसलिंग करा सकेंगी।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story