TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: रिटायर्ड जज की बेटी की मौत हत्या या हादसा, गुत्थी उलझी, PM में मिली कई चोटें
Lucknow Crime: पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर बुधवार की शाम रिटायर्ड जिला जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीती द्विवेदी (40) की मौत हो गई थी।
Lucknow Crime: पीजीआई थानाक्षेत्र के वृंदावन स्थित अरावली अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर प्रीति (40) की मौत की गुत्थी उलझी हुई है। एक ओर परिजन जहां प्रीति के पति रवींद्र पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं दूसरी ओर सीसीटीवी फुटेज में प्रीति अकेली चौथी मंजिल स्थित अपने फ्लैट से 10वीं मंजिल पर सीढ़ियों से जा रही हैं। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब मामला उलझ गया है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। यह निशान फर्श पर गिरने से आए या फिर पहले के हैं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।
सिर और पैर समेत शरीर में 20 चोटें
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतका की मौत शॉक एंड हेमरेज से होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उसके पैर और रीढ़ की हड्डी भी टूटी हुई थी। माना जा रहा है कि यह चोटें ऊंचाई से गिरने के कारण लगी होंगी। इसके अलावा शरीर पर करीब 20 अन्य चोटों के भी निशान हैं। यह चोटें गिरने से लगी या फिर पहले की हैं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने रवींद्र के पति को गिरफ्तार कर लिया। उससे लगातार पूछताछ चल रही है। मृतका के पति रिटायर्ड जज शारदा प्रसाद तिवारी ने दामाद पर हत्या के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आरोपी रवींद्र के साथियों ने मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी, सर्विलांस और लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
यह थी पूरी वारदात
पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर बुधवार की शाम रिटायर्ड जिला जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीती द्विवेदी (40) की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मृतका के बेटे विश्वम और अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने उसके पिता को दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी तिवारी ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, मृतका के पिता एसपी तिवारी ने पीजीआई थाने में दामाद रवींद्र द्विवेदी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।