TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में तेज रफ्तार ओवर लोड डंपर और इनोवा के बीच हुई टक्कर, 4 लोग घायल, स्थानीय लोगों ने अफसरों लगाए गंभीर आरोप
Lucknow Road Accident: बताया जाता है कि ये घटना कठवारा पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। बताया जाता है कि मिट्टी के लदा ओवर लोडर डम्पर तेज रफ्तार से माल की तरफ से आ रहा था और मोड़ के पास सामने से आ रही इनोवा में टकरा गया।
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ की सड़कों पर सुबह शाम अवैध खनन के चलते डंपरों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में कई बार ओवरलोड डम्पर की वजह से कोई न कोई हादसा होता रहता है। तेजी से बढ़ रही ऐसे हादसों की संख्या पर न स्थानीय पुलिस लगाम लगा पा रही है और न ही विभागीय अफसर इसपर कोई कार्रवाई करते हैं। इसी से जुड़ी एक बड़ी घटना सोमवार सुबह लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के मांझी गांव के चंद्रिका देवी मोड़ के पास हुई, जहां एक ओवर लोडेड तेज रफ्तार डम्पर और सवारियों से भरी इनोवा गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई। घटना इतनी भयानक थी कि इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार सवार 4 लोग घायल, ग्रामीणों ने अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप
बताया जाता है कि ये घटना कठवारा पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। बताया जाता है कि मिट्टी के लदा ओवर लोडर डम्पर तेज रफ्तार से माल की तरफ से आ रहा था और मोड़ के पास सामने से आ रही इनोवा में टकरा गया। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन से जुड़े ओवरलोडेड डंपरों की तेज रफ्तार और अफसरों की अनदेखी व लापरवाही के चलते इस इलाके में आये दिन हादसे होते हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन खनन माफियाओं और उनके अवैध संचालन पर रोक नहीं लगा पा रहा है।
सुबह से शाम तक इलाके में होती रहती है मिट्टी लदे डंपरों की अवाज़ादी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में अवैध खनन से जुड़े डंपर मिट्टी लादकर इसके इलाके से सुबह से शाम तक गुजरते रहते हैं। डंपर में लदी मिट्टी पर ना ही डंपरचालक पानी या पन्नी डालते हैं ना ही पानी का छिड़काव करते हैं, जिसके चलते रफ्तार में होने के कारण सड़कों पर मिट्टी उड़ने के साथ साथ आस-पास के घरों में मिट्टी भरी रहती है। और इन्हीं कारणों के वजह से सड़क पर गुजर रहे वाहन उड़ती मिट्टी की वजह से अपना नियंत्रण खोकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। बताया जाता है कि इससे पहले भी मिट्टी खनन में चलने वाले डंपरों से सैरपुर, बीकेटी, इटौंजा, मलिहाबाद, माल, काकोरी, दुबग्गा में कई हादसे हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार राजस्व लेखपाल व एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ साथ खनन इंस्पेक्टर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।