Lucknow News: बीकेटी थाना क्षेत्र में लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से पलटा सड़क किनारे खड़ा कन्टेनर, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Lucknow News: पूरी घटना बीकेटी तहसील के रामपुर बेहडा गांव के पास हुई। बताया जाता है कि ये घटना ट्रक ड्राइवर के नशे में ट्रक चलाने की वजह से ये घटना हुई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 April 2025 8:50 PM IST
Lucknow News: बीकेटी थाना क्षेत्र में लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से पलटा सड़क किनारे खड़ा कन्टेनर, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
X

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ की सड़कों पर तेज रफ्तार के चलते कई बार बड़े हादसे हो जाया करते हैं। ऐसा ही एक बड़ा हादसा शुक्रवार शाम को लखनऊ के लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर देखने को मिला। जहां बीकेटी थाना क्षेत्र में एक कन्टेनर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलट गया। इस भीषण हादसे ने बड़ा रूप तक ले लिया जब पास से गुजर रहे दो मजदूरों को कन्टेनर के नीचे आने से मौत हो गयी। वहीं, ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।


रामपुर बेहडा गांव के पास हुआ हादसा

आपको बता दें कि ये पूरी घटना बीकेटी तहसील के रामपुर बेहडा गांव के पास हुई। बताया जाता है कि ये घटना ट्रक ड्राइवर के नशे में ट्रक चलाने की वजह से ये घटना हुई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। आनन फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया।


दो लोगों की हुई मौत, कंटेनर में लदी थी बोरिंग मशीन और पाइप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के रहने वाले नैमिष और माल थाना क्षेत्र के रहने वाले विपिन रावत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जिस कंटेनर से ये हादसा हुआ, उसमें बोरिंग मशीन और पाइप लदे हुए थे। ट्रक का चालक बालकराम दूर खड़ा होने के कारण बच गया। सूचना मिलते ही बीकेटी थाना पुलिस और फायर कंट्रोल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। मौके से ट्रक को किनारे लगवाया जा रहा है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story