×

Lucknow News: चिनहट तिराहे पर SSB की कार में कंटेनर ने मारी टक्कर, पीछे से भिड़ी यात्रियों से भरी रोडवेज बस

Lucknow News Today: कन्टेनर की ओर से अचानक ब्रेक लगाते ही पीछे से आ रही यात्रियों से भरी रोजवेज बस भी कंक्रीट मिक्सचर मशीन वाले कंटेनर के पीछे से तेजी से आकर भिड़ गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 March 2025 3:20 PM IST
Lucknow News Today Road Accident Today SSB Car Container and Roadways Bus Collide at Chinhat Tiraha
X

Lucknow News Today Road Accident Today SSB Car Container and Roadways Bus Collide at Chinhat Tiraha 

Lucknow News: लखनऊ के चिनहट तिराहे पर बुधवार को ट्रैफिक होने के चलते धीमी रफ्तार से चल रहे वाहनों की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल, चिनहट तिराहे पर यादव ढाबे के पास एक कंक्रीट मिक्सचर मशीन वाले एक कंटेनर ने SSB हेडक्वार्टर की कार में टक्कर मार दी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक रोडवेज बस की भिड़ंत कंटेनर में हो गयी, जिससे बस का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में शांत कराया।

कन्टेनर ने SSB की कार में टक्कर मारते ही लगाया था ब्रेक

चिनहट थाने के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर चिनहट तिराहे के पास वी मार्ट के सामने एक ओर से आ रही SSB हेडक्वार्टर की अर्टिगा कार में पीछे से आ रहे कंक्रीट मिक्सचर मशीन वाले कंटेनर ने टक्कर मार दी। ये टक्कर कार के जिस तरफ लगी, उस ओर कार का एक हिस्सा थोड़ा बहुत क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि कार के SSB हेडक्वार्टर में तैनात इंस्पेक्टर मौजूद थे। इस हादसे में चोट जैसी स्थिति बनती, उससे पहले ही कन्टेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

पीछे से आ रही रोडवेज बस के टकराने से बस का शीशा हुआ क्षतिग्रस्त

कन्टेनर की ओर से अचानक ब्रेक लगाते ही पीछे से आ रही यात्रियों से भरी रोजवेज बस भी कंक्रीट मिक्सचर मशीन वाले कंटेनर के पीछे से तेजी से आकर भिड़ गई। इस टक्कर से रोडवेज बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कमता चौकी इंचार्ज ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया और समझाना शुरू किया। स्थिति कंट्रोल में आने के बाद बस चालक ने क्षतिग्रस्त शीशे को बनवाने के एवज में 5500 रुपए कंटेनर चालक से लिए और वहां से चला गया। दरोगा का कहना है कि मौके पर यातायात सामान्य है। घटना के दौरान यदि ट्रैफिक न होता और सभी वाहन तेजी से निकल रहे होते तो शायद गए बड़ा हादसा हो सकता था।

Admin 2

Admin 2

Next Story