Lucknow News: सांसद दिनेश शर्मा के घर के सामने धंसी सड़क, 20 फीट के गड्ढे से ट्रैफिक प्रभावित

Lucknow News: सड़क धंसन से 20 फीट का गड्ढा हो गया। मौके पर पुहंची जेसीबी के जरिए गड्ढे को भरा जा रहा है।

ashutosh
Report ashutosh
Published on: 13 Sep 2024 4:14 AM GMT (Updated on: 13 Sep 2024 4:43 AM GMT)
Lucknow News: सांसद दिनेश शर्मा के घर के सामने धंसी सड़क, 20 फीट के गड्ढे से ट्रैफिक प्रभावित
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। सड़कों पर जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी लखनऊ में भी हालात बिगड़ गए हैं। आज सुबह लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के घर के सामने बारिश के चलते सड़क घंसी गई। सड़क पर करीब 15 से 20 फीट का गड्ढा हो गया। सड़क पर गड्ढा होने से ट्रैफिक जाम की नौबत आ गई। मौके पर पहुंची जेसीबी के जरिए गड्ढा भरा जा रहा है।

मौके पर पहुंची जेसीबी

बीती शाम से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते राजधानी लखनऊ में जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति बन गई है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने की वजह से चलना दूभर हो गया है। आज सुबह लखनऊ विश्वविद्यालय के पास भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के घर के सामने बारिश के चलते बड़ा गड्ढा हो गया। गड्ढे को देखने के लिए राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना लखनऊ नगर निगम को दी गई। मौक पर पहुंची जेसीबी के जरिए गड्ढे को भरा जा रहा है। बारिश के चलते शहर में कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। आमजन को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story