×

Lucknow News: विकास नगर में फिर धंसी सड़क, गहरा गड्ढा देख लोगों में मची दहशत

Lucknow News: पंजाब नेशनल बैंक के सामने सोमवार सुबह सड़क धंस गयी। सड़क धंसने से काफी बड़ा गड्ढा हो गया। जिसके चलते यातायात भी बाधित हो गया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 16 Dec 2024 12:02 PM IST (Updated on: 16 Dec 2024 12:44 PM IST)
Lucknow News
X

विकास नगर में फिर धंसी सड़क (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: यूपी सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की कवायद में जुटी हुई है। प्रदेश का तो पता नहीं लेकर राजधानी लखनऊ में सड़कों की दुर्दशा और मरम्मत में लापरवाही की रोज नये तस्वीरें सभी के सामने आती रहती हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके का है।

यहां पंजाब नेशनल बैंक के सामने सोमवार सुबह सड़क धंस गयी। सड़क धंसने से काफी बड़ा गड्ढा हो गया। जिसके चलते यातायात भी बाधित हो गया। हालांकि पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। लेकिन इस इलाके में यह पहली बार नहीं है जब लोगों को पाताल लोक के साक्षात दर्शन हुए हो। इससे पहले भी इस इलाके में कई बार सड़क धंस चुकी हैं। जिससे लोगों में अब दहशत भी फैलने लगी है।

राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने अचानक सड़क 10 फीट तक धंस गई। सड़क के धंसने से वहां पर 20 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। सड़क धंसने के इस घटना में गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन इससे क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और बैरिकेटिंग कर दिया।

इलाके के ट्रैफिक को भी रोका जा रहा है। हालांकि रास्ता डायवर्ट कर देने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं विकास नगर में फिर से सड़क पर बने बड़े गड्ढे को देख क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं इससे स्थानीय लोग आक्रोशित भी हैं। इस इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गयी है। लेकिन इस समस्या को लेकर जिम्मेदार अधिकारी और विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। जिसके चलते बार-बार सड़क के धंसने की घटना हो रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story