×

Lucknow News: अब राजधानी के गोखले मार्ग पर धंसी सड़क, 'परत दर परत' खुल रही भ्रष्टाचार की पोल

Lucknow News: मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल के पास सड़क धंस गई थी जिसमें एक कार आधी समा गई थी, गनीमत यह रही कि उसी समय वहां से गुजर रहे मजदूरों की नजर पड़ी तो वे दौड़कर किसी तरह कार को बाहर निकाले।

Ashish Pandey
Published on: 5 July 2023 7:09 PM IST

Lucknow News: मंगलवार को राजधानी के बलरामपुर अस्पताल के पास सड़क धंस गई थी जिसमें एक कार आधी घुस गई थी। गनीमत यह रही कि चालक और उसमें बैठे लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। सुबह का समय था मजदूर उधर से गुजर रहे थे जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार को सुरक्षित बाहर निकाला। राजधानी में अभी बारिश की शुरुआत ही हुई तब ये हाल है।

नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की खुल रही पोल

वहीं बुधवार को राजधानी के गोखले मार्ग पर सड़क धंस गई, गनीमत यह रही की यहां भी कोई हादसा नहीं हुआ। मानसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की पोल खोल कर रख दी है। बलरापुर अस्पताल के पास और गोखले मार्ग पर सड़क धंसने की घटना लोगों में चर्चा का विषय बन गई है।

गोखले मार्ग निवासी अनुज सिंह कहते हैं कि पहली बारिश में राजधानी जैसी जगह की सड़कों का यह हाल है तो अन्य जिलों की क्या स्थिति होगी। इससे यह साफ झलकता है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं। यही नहीं बारिश से कई इलाकों में पानी लग गए हैं जिससे कई जगहों पर सड़कें टूटने लगी हैं और लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामन करना पड़ रहा है।

बारिश से कई नाले भी लबालब हो गए हैं

वहीं बारिश से कई नाले भी लबालब हो गए हैं जिससे पानी सड़कों पर लग रहा है। इससे नगर निगम के सफाई की पोल खुल गई है। अगर बरसात से पहले ही नालों की सफाई हो जाती तो आज यह समस्या नहीं आती। वहीं पालिटेक्निक से लेकर जगरानी हास्पिटल तक ओवरब्रिज बनने के कारण मेन रोड लगभग बंद पड़ी है जिससे लोगों को साइड रोड से होकर गुजरना पड़ रहा है। सर्विस लेन भी गड्ढों में तब्दील हो गई। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं टूटी सड़कों का मरम्मत भी विभाग कराने की जहमत नहीं उठा रहा है।

राजधानी के इंदिरानगर, जानकीपुरम, गोमतीनगर, आशियाना, वृंदावन, विकास नगर, खुर्रमनगर, चिनहट, देवा रोड सहित कई ऐसे इलाके हैं के कई रास्तों की सड़कों में गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इनमें पानी भर जाने से गई वाहन चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story