×

Lucknow News: लखनऊ में शादी समारोह में पूर्व सांसद के भतीजे की लाइसेंसी पिस्टल लेकर फरार हुए चोर, सैरपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के एक शादी समारोह के दौरान चोरों ने पूर्व सांसद कौशल किशोर के भतीजे की लाइसेंसी पिस्टल पर ही हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन करके 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 March 2025 8:56 PM IST
Lucknow News
X

Sairpur police arrested two Thieves who thief licensed pistol of nephew of former MP kaushal kishore from wedding ceremony 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शादी कार्यक्रमों के साथ साथ अन्य आयोजनों में भी चोरों की ओर से चोरी और लूट जैसी घटनाओं को तेजी के साथ अंजाम दिया जाता है। इसी बीच लखनऊ के एक शादी समारोह के दौरान चोरों ने पूर्व सांसद कौशल किशोर के भतीजे की लाइसेंसी पिस्टल पर ही हाथ साफ कर दिया। मामले में काफी खोजबीन के बाद जब पिस्टल नहीं मिली तो स्थानीय सैरपुर थाने में तहरीर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके टीमों का गठन करके 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

शादी समारोह में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार हुए थे चोर

थाना सैरपुर के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 27 फरवरी को लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित एमआर मैरिज लॉन में एक शादी कार्यक्रम का आयोजन था। जहां पूर्व सांसद कौशल किशोर के भतीजे दुबग्गा निवासी नन्द किशोर रावत भी पहुंचे थे। बीते बुधवार को नंदकिशोर रावत की ओर से तहरीर देते हुए बताया गया कि उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गयी थी, जिसे काफी खोजने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिली। मामले में तहरीर के आधार पर धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

आराध्या सिटी कालोनी से पकड़े गए दोनों शातिर चोर, बरामद हुई पिस्टल

पुलिस टीम के अनुसार, मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की धड़पकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया। तेजी से शुरू हुई अभियुक्तों की तलाश के बीच CCTV फुटेज, मैनुअल इनपुट व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर गुरुवार शाम हनुमान टेकरी के पास आराध्या सिटी कालोनी से सुरेन्द्र कुमार और दिपांकर गौतम नाम के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान हुई चेकिंग में अभियुक्तों के कब्जे से शादी समारोह में चोरी की गई पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story