TRENDING TAGS :
Lucknow University: LU में समाजवादी छात्र सभा ने फूंका इलाहाबाद विवि के प्रॉक्टर का पुतला, हिरासत में
Lucknow University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीते दिनों एक छात्र के साथ अभद्र व्यवहार और अमानवीय घटना का विरोध करते हुए शनिवार को समाजवादी छात्र सभा ने विरोध प्रदर्शन किया।
समाजवादी छात्र सभा ने फूंका इलाहाबाद विवि के प्रॉक्टर का पुतला (न्यूजट्रैक)
Lucknow University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीते दिनों एक छात्र के साथ अभद्र व्यवहार और अमानवीय घटना का विरोध करते हुए शनिवार को समाजवादी छात्र सभा ने विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी छात्रसभा के छात्र नेताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर का पुतला फूंका। छात्र नेताओं का कहना है कि बीते दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। जिसके विरोध में छात्र सभा ने यह प्रदर्शन किया गया है।
छात्रों को पुलिस ने लिया हिरासत में
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र के साथ हुई रैगिंग को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। यहां छात्रसभा ने रोड़ जाम करने का भी प्रयास किया। छात्रसभा ने विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर का पुतला फूंक दिया। उसके बाद छात्र हनुमान सेतु मंदिर के सामने सड़क पर बैठ गए। पुलिस भी यहां मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रसभा के नेताओं को सड़क से हटाने का भी प्रयास किया। लेकिन जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया।
छात्र का वीडियो हुआ था वायरल
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र का वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में वह छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और हॉस्टल वार्डन पर रैगिंग लेने का आरोप लगा रहा था। लखनऊ विश्वविद्यालय में इसी बात को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने प्रदर्शन किया। इसके विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया था। वायरल वीडियो में छात्र ने हॉस्टल वॉर्डन और विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर पर पैंट उतरवा कर रैगिंग लेने का आरोप लगाया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रॉक्टर और वॉर्डन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध कर रहे छात्रों को विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर शांत कराने आए। लेकिन विरोध कर रहे छात्रों ने प्रोफेसर पर स्याही फेंक दी।
प्रॉक्टर को देना चाहिए इस्तीफा
इस विरोध प्रदर्शन में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र सभा की इकाई के अध्यक्ष तौकील गाजी मौजूद रहे। उन्होंने कहा की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र को न्याय मिलना चाहिए। प्रॉक्टर और हॉस्टल वार्डन को इस्तीफा देना चाहिए। उन्हें छात्र से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन में समाजवादी छात्र सभा की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कांची यादव भी रहीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। छात्र सभा की ओर से महानगर उपाध्यक्ष जीतू कश्यप, प्रेम यादव आदि उपस्थित रहे।