×

Lucknow News: समाजवादी मजदूर सभा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा

Lucknow News: रास्ते में गौतम पल्ली थाने के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। रोकने से नाराज कार्यकर्ता रास्ते में ही खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे।

Santosh Tiwari
Published on: 20 July 2024 2:31 PM IST (Updated on: 20 July 2024 10:04 PM IST)
Lucknow News: समाजवादी मजदूर सभा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा
X

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन देने निकले (Photo: Newstrack.com) 

Lucknow News: शनिवार को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा। कार्यकर्ता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन देने निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन लेकर राजभवन जा रहे थे। रास्ते में गौतम पल्ली थाने के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। रोकने से नाराज कार्यकर्ता रास्ते में ही खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद राहुल निगम वारसी ने अपनी मांगों से संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवान मौजूद रहे। एसीपी ने कहा कि ज्ञापन ले लिया गया है। साथ ही सभी लोगों को समझा बुझाकर प्रदर्शन को समाप्त कराया गया है। इनकी मांगों से सम्बंधित इस ज्ञापन को जल्द ही राज्यपाल कार्यालय के लिए भेज दिया जाएगा।

इन मांगों के लिए दिया ज्ञापन

मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यूपीपीसीएल की कानपुर शाखा केस्को के 46 संविदा कर्मियों को हटा दिया गया था। एमडी की जांच में वह निर्दोष पाए गए इसके बावजूद उन्हें बहाल नहीं किया गया। उन्हें बहाल किया जाए। इसके अलावा 55 कर्मचारियों को त्रुटिवश निष्कासित कर दिया गया था उन्हें भी बहाल कराया जाए।


संविदा कर्मी की मृत्यु पर मुआवजे की मांग

प्रदर्शन के दौरान मजदूर सभा के अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने कहा कि काम करने के दौरान ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिसमें संविदा कर्मियों की जान तक चली जाती है। यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं होती हैं तो मृत संविदा कर्मियों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story