×

UP Politics: सपा-कांग्रेस एक साथ मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव, यूपी में जारी रहेगा गठबंधन

UP Politics: सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी विधानसभा उपचुनाव एक साथ लड़ने के लिए एक साथ आए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 18 July 2024 11:56 AM IST (Updated on: 18 July 2024 12:07 PM IST)
UP Politics
X

सांसद राहुल गांधी और अखिलेश यादव (Pic: Social Media)

UP Politics: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ मिलकर उपचुनाव लड़ेगी। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी से चार सीटें मांग रही है। जो सींटे कांग्रेस मांग रही है उनमें मझवां, फूलपुर, मीरापुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं। माना जा रहा है कि जल्द समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बैठक होगी, उसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि समाजवादी और कांग्रेस किन-किन सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी।

बीतें दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब यह पूछा गया कि उपचुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें देंगे, उनका जवाब था कि इन सीटों से सरकार तो बनने नहीं जा रही हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी जितनी सीटें मांगेगी उतनी दे दी जाएंगी।


बता दें कि यूपी उत्तर प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं उनमें से ज्यादातर सीटें विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हुई है। वहीं, भरतीय जनता पार्टी के सामने यहां बेहतर प्रदर्शन कर संगठन को लोकसभा इलेक्शन में हुए नुकसान की हताशा से उबारने की बड़ी चुनौती है। हालांकि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी भारतीय जनता पार्टी को उपचुनाव में कड़ी टक्कर देनें की तैयारी में जुटे हुए हैं।

किन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

अब बात करते हैं कि जिन-जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें यूपी की फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी और कुंदरकी के विधायक इस बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए। यह 9 सीटें इस तरह खाली हुईं और दसवीं सीट सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी की आपराधिक मुकदमे में सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है। इन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन इनके लिए तैयारी मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के साथ ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भी शुरू कर दी है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story