TRENDING TAGS :
Lucknow News: सपा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अवैध धंधों में लिप्त हैं भाजपाई
Lucknow News: पत्रकार और फौजी सभी भाजपा राज में अपमानित और हिंसक व्यवहार के शिकार हो रहे हैं। यह बातें रविवार की शाम समाजवादी पार्टी की ओर से जारी बयान में कही गई।
Photo- Social Media
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अतिभ्रष्ट शासन के चिराग के नीचे भ्रष्ट प्रशासन का अंधेरा ही नहीं, पूरी अंधेरगर्दी है। अपराधियों ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का शटर और लॉकर सब तोड़ दिया है। पुलिस की एफआईआर पुलिस के खिलाफ दर्ज हो रही है। पत्रकार और फौजी सभी भाजपा राज में अपमानित और हिंसक व्यवहार के शिकार हो रहे हैं। यह बातें रविवार की शाम समाजवादी पार्टी की ओर से जारी बयान में कही गई।
गोरखधंधे के पीछे हैं भाजपा के गुंडे- सपा
रविवार को जारी बयान में सपा की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में जनता देख रही है कि किस तरह हर शहर, गली, मोहल्ले में ज़मीनों पर क़ब्ज़े, प्लॉटिंग, रंगदारी-वसूली में भाजपाई लोग संलिप्त हैं। हर अपराध और गोरखधंधे के पीछे शासन से नालबद्ध संबंध रखने वाले भाजपा के ही गुर्गे हैं। बस्ती में भाजपा नेता के बेटे ने पड़ोसी को बीएमडब्लू कार से कुचल दिया। जिसकी मौत हो गई। फिरोजाबाद में मामूली विवाद के बाद भाजपा नेता ने युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश की। सत्ता के नशे में चूर भाजपाई कार से कुचलकर निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने अपनी बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया है और जो पुलिसवाले ईमानदारी-ज़िम्मेदारी से काम करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय भूमिका से दूर भेजकर साइड लाइन कर दिया गया है।
डीजीपी की कार्यशैली पर सवाल
सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में अस्थायी पुलिस प्रमुख होने की वजह से जुर्म स्थायी हो गया है। पचासों पायदान नीचे के कनिष्ठों को वरिष्ठ पदों पर बैठाकर अच्छे पुलिस अधिकारियों से पदोन्नति के अवसर छीनकर उनका मनोबल तोड़ा गया है, इसीलिए उत्तर प्रदेश में क़ानून- व्यवस्था की इतनी दुर्गत अवस्था है। वैसे भी भाजपा की सरकार और अपराधियों में एक अजीब सा सम्बन्ध है। एक तरफ दोनों साथ-साथ हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं।
पुलिस हिरासत में मौत पर सरकार को घेरा
हाल ही में राजधानी में पुलिस हिरासत में हुई दो मौतों पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में पुलिस हिरासत में मौतों का रिकॉर्ड ही टूट गया है। मुख्यमंत्री जी कानून व्यवस्था के नियंत्रण के मामले में पूरी तरह फेल साबित हो चुके है। उनके संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और दलित, पिछड़ों के विरुद्ध अपराध बढ़ रहे हैं। अभी जौनपुर में एक युवा खिलाड़ी की तलवार से निर्मम हत्या कर दी गई। भाजपा राज में नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। किसान को उनकी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है। महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है। समाज का हर वर्ग परेशान-निराश है। लोग भाजपा की कुनीतियों से ऊब चुके हैं। अब वे जल्दी ही भाजपा से छुटकारा पाना चाहते हैं।