TRENDING TAGS :
Lucknow News: संजय सिंह ने लखनऊ में आप की बैठक में उठाए अहम मुद्दे: बीजेपी और योगी सरकार पर कसे तंज, 14 सितंबर को प्रदेश में विशाल रैली करेगी आप
लखनऊ में बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी के विभिन्न प्रांतों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों ने भाग लिया।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी के विभिन्न प्रांतों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों ने भाग लिया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें सदस्यता अभियान, कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन की मजबूती, और देश के समक्ष मौजूद विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने आगामी 23 मार्च को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की पुण्यतिथि और डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर लखनऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की। इसके अलावा आगामी समय में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भी कार्यकर्ता सम्मेलन बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। तो वहीं उन्होंने 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश में पार्टी की एक विशाल रैली का भी आयोजन करने की बात कही।
बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ कड़ा हमला
इस मौके पर संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी द्वारा सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को तोड़ा जा रहा है और देश को नफरत की आग में झोंका जा रहा है। तो वहीं उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि सीएम योगी उर्दू के खिलाफ भाषण देते हैं, जबकि अपने भाषणों में उर्दू शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो कि उनकी दोहरी नीति को उजागर करता है।
उत्तर प्रदेश में शिक्षा और अन्य गंभीर मुद्दों पर चिंता जताई
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा की बदतर स्थिति का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने लोकसभा में बताया कि उत्तर प्रदेश में 8 महीने के भीतर लगभग 8 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूलों को छोड़ दिया। सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये बच्चे केवल उर्दू पढ़ने के लिए नहीं छोड़ते, बल्कि विज्ञान, संस्कृत, हिंदी, गणित और अंग्रेजी जैसी विषयों के लिए भी जाते थे। इसके बावजूद इन बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन योगी सरकार ने इस पर एक शब्द तक नहीं बोला।
महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं पर भी उठाया सवाल
संजय सिंह ने महाकुंभ में हुई गंभीर अव्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए और कहा कि कई लोग अपनी जान गवां बैठे। उन्होंने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि महाकुंभ में गंगा का पानी नहाने के लिए भी उपयुक्त नहीं था। इस अव्यवस्था पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
धर्म और जातिवाद की राजनीति पर कड़ा रुख
आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और योगी सरकार की धर्म और जातिवाद की राजनीति पर भी हमला किया और कहा कि यह राजनीति केवल असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से न तो उत्तर प्रदेश का भला होगा और न ही देश का।