×

Lucknow News: अब KGMU के ट्रामा सेंटर में गंभीर मरीजों की खून के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, शुरू हुई 'सेटेलाईट ब्लड बैंक रक्त स्टोरेज' की सुविधा

Lucknow News Today: ट्रामा सेंटर में सेटेलाईट ब्लड बैंक रक्त स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ KGMU की कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानन्द ने किया। प्रो० सोनिया नित्यानन्द को हाल ही में पदम्‌श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 27 Jan 2025 5:05 PM IST
Lucknow News Today Satellite Blood Bank Blood Storage Facility Started in Trauma Center of KGMU
X

Lucknow News Today Satellite Blood Bank Blood Storage Facility Started in Trauma Center of KGMU 

Lucknow News in Hindi: लखनऊ के KGMU स्थित ट्रामा सेंटर में अक्सर गंभीर हालत में आने वाले मरीजों को खून की जरूरत पड़ने पर तीमारदारों को काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी, ऐसे में कई बार देरी होने की वजह से मरीज की जान तक चली जाती थी। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए KGMU के ट्रामा सेंटर में सेटेलाईट ब्लड बैंक रक्त स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया गया है। लिहाजा, अब जरूरत पड़ने पर मरीज को बिना देरी किए ब्लड उपलब्ध हो सकेगा।

KGMU की कुलपति ने ट्रामा सेंटर में किया रक्त स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ

ट्रामा सेंटर में सेटेलाईट ब्लड बैंक रक्त स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ KGMU की कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानन्द ने किया। प्रो० सोनिया नित्यानन्द को हाल ही में पदम्‌श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। रक्त स्टोरेज यूनिट के शुभारंभ को लेकर CMS प्रो० प्रेमराज ने कहा कि कभी कभी ट्रॉमा सेंटर में काफी गंभीर हालत में मरीज आते हैं, जिन्हें मौके पर खून चढ़ाने की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। अभी तक ट्रामा सेंटर में खून स्टोरेज की सुविधा नहीं थी, जिसके चलते तीमारदारों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। ऐसी ही समस्याओं को निजात दिलाने व तीमारदारों और मरीजों की सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से इस सुविधा की शुरुआत की गई है।

SIS सिक्योरिटी के 4 गार्डों को कुलपति ने किया सम्मानित

ट्रामा सेंटर में नवीन सेटेलाईट ब्लड बैंक रक्त स्टोरेज यूनिट के शुभारंभ के साथ साथ ट्रॉमा सेन्टर की सेवाओं की समीक्षा करने के दौरान कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानन्द ने ट्रामा सेंटर की सुरक्षा में लगे SIS सिक्योरिटी के 4 सुरक्षाकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। आपको बताते चलें कि कार्यक्रम के दौरान KGMU के अलग अलग विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story