×

Lucknow News: कार ओवरटेक का विरोध करने पर स्कूल मालिक के लड़कों ने कार सवार पर की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow News: फायरिंग करने वाले युवक यूसुफ और मोनिस हैं, जो कि ठाकुरगंज स्थित कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल के मालिक के लड़के हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को 2 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 Feb 2025 9:46 AM IST
LucknowNews (Photo Social Media)
X

LucknowNews (Photo Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में देर रात सड़कों पर हो रही पुलिस गश्त व चेकिंग के बावजूद कुछ युवक सड़कों पर हुड़दंगई करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसी ही हुड़दंगई से जुड़ा ताजा मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके से सामने आया, जहां सड़क पर कार ओवरटेक करने का विरोध करने पर बाइक सवार लड़कों ने कार सवार पर फायरिंग कर दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया। मौके पर दबंग लड़के हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर खोखा बरामद कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।

कब्रिस्तान से घर आ रहे थे युवक, मालिखाना सराय चौराहे पर हुआ विवाद

लखनऊ के बालागंज क्षेत्र के रहने वाले सलमान ने बताया कि वे गुरुवार व शुक्रवार की मध्यरात्रि कब्रिस्तान से घर अपने दोस्त के साथ कार से आ रहे थे। मालिखाना सराय चौराहे से पहले CMS स्कूल के पास पहुंचने पर कुछ युवक बाइक व स्कूटी से सवार होकर डिवाइडर साइड गलत तरीके से ओवरटेक कर रहे थे। काफी देर तक हॉर्न देने के बावजूद वे नहीं माने और अपनी स्कूटी कार के आगे लगाकर गलत ढंग से चलाने लगे। सलमान ने बताया कि चौराहे पर पहुंचते ही जब कार रोककर उनसे सवाल किया गया और विरोध किया गया तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी।

कहासुनी के बाद फायरिंग करके फरार हुए बाइक सवार युवक

पीड़ित का कहना है कि शुरुआती कहासुनी के बाद बाइक सवारों ने पीड़ित के ऊपर एक गोली फायर की, लेकिन वे बच गए। थोड़ी ही देर में बाइक सवार युवक हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। जानकारी करने पर पता चला कि फायरिंग करने वाले युवक यूसुफ और मोनिस हैं, जो कि ठाकुरगंज स्थित कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल के मालिक के लड़के हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को 2 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story