TRENDING TAGS :
UP School Closed: यूपी के इस जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद, जानें डीएम ने क्यों दिया ये आदेश
UP School Closed: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्कूलों के बंद करने के बाद दिल्ली-एनसीआर से सटे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी कक्षा एक से लेकर 12 तक संचालित सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है।
UP School Closed: देश के राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत कई राज्यों में प्रदूषण के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का लेवल 500 के आंकड़े को पार कर गया है। प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद करने के आदेश दिये थे।
दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के खतरनाक स्तर को पार करने के बाद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेष पर स्कूलों के बंद करने के बाद दिल्ली-एनसीआर से सटे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी कक्षा एक से लेकर 12 तक संचालित सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। यह आदेश मुजफ्फरनगर जनपद के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दिया है।
स्कूलों को बंद करने के संबंध जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित जनपद मुजफ्फरनगर व आसपास के प्रदूषण के बढ़ते स्तर, सीएक्यूएम द्वारा जीआरएपी की स्टेज 4 लागू किये जाने और इस संबंध में सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा निर्गत निर्देशों के प्रकाश में जनपद मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं व सम्बन्धित की वायु प्रदूषण से सुरक्षा के दृष्टिगत् कक्षा-01 से कक्षा-12 तक संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं को अग्रिम आदेशों तक शिक्षण कार्य तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाता है।
स्कूल बंद होने के दौरान सभी विद्यालयों की कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड पर किया जा सकेगा। शिक्षण संस्थाओं के समस्त प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य शिक्षणेत्तर कार्मिक शैक्षणिक संस्थाओं की स्थानीय आवश्यकताओं व ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे।
मेरठ में भी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद
गाजियाबाद से सटे यूपी के मेरठ जनपद में भी बढ़ते प्रदूषण के चलते अगले आदेश तक नर्सरी से लेकर 12वीं के स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में शारीरिक कक्षाएं संचालित नहीं होगीं। कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड पर होगा। वहीं हरियाणा में प्रदूषण के कहर के चलते स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।