TRENDING TAGS :
Lucknow Couple Suicide: SDRF कर्मी के परिजन बोले- हमें नहीं थी लव मैरिज की जानकारी, चोरी छिपे हुई होगी शादी
Lucknow Couple Suicide: पहुंचे नीलम के परिजनों ने किसी से कोई बातचीत नहीं की। SHO अरविन्द राणा ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।
Lucknow Couple Suicide: बिजनौर थानाक्षेत्र में मंगलवार की सुबह SDRF कर्मी अजय सिंह (27) और उसकी पत्नी नीलम (23) की आत्महत्या के मामले में दोनों शवों का पोस्टमार्टम हो गया। देर शाम दोनों लोगों के परिजन उनका शव लेकर आगरा चले गए। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अजय के परिजनों ने कहा कि उसकी शादी कब हुई और वह कब से युवती के साथ रह रहा है इस बात की परिवार में किसी को जानकारी ही नहीं है। वहीँ, मौके पर पहुंचे नीलम के परिजनों ने किसी से कोई बातचीत नहीं की। SHO अरविन्द राणा ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। इसके बाद दोनों परिवार शव लेकर गृह जनपद आगरा चले गए। इंस्पेक्टर ने कहा कि लड़की के घर पर उसका भाई जीवन भी कभी-कभी आता था। हालाँकि, दोनों पक्षों ने किसी के खिलाफ कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है। जाँच में सामने आया है कि मृतका दो माह की गर्भवती भी थी।
यह थी पूरी घटना
सीएम ने किया था SDRF जवान का सम्मान
अजय सिंह नामक जिस जवान ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी उसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सम्मानित कर चुके हैं। जब आत्महत्या की खबर उसके साथियों तक पहुंची तो सब शोक में डूब गए। चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अजय काफी बहादुर और मिलनसार स्वभाव का था। उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया यह किसी को नहीं समझ आ रहा है। वहीँ, मौके से पुलिस को भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इस वजह से अभी तक आत्महत्या के कारण भी स्पष्ट नहीं हो सके हैं।