×

Lucknow News: SDRF जवान ने घर पर नहीं दी थी शादी की सूचना, न भेजता था पैसे, कई पहलू अनसुलझे

Lucknow News: अजय के पिता निरंजन ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा बेटा मुंबई में कस्टम इंस्पेक्टर है। उसकी वापसी का इंतजार है।

Santosh Tiwari
Published on: 4 Dec 2024 12:39 PM IST
Ajay and wife Neelam
X

अजय और उसकी पत्नी नीलम  (photo: social media )

Lucknow News: मंगलवार को बिजनौर के नूर नगर भदरसा में SDRF जवान अजय सिंह और उसकी पत्नी नीलम की आत्महत्या के मामले में कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। मृतक के पिता निरंजन ने बिजनौर पुलिस को बताया कि उन लोगों को बेटे अजय की शादी के बारे में पता ही नहीं था। वह घर पर सैलरी के पैसे भी नहीं भेजता था। बातचीत में भी अजय ने कभी यह नहीं बताया कि वह किसी लड़की के संपर्क में है या फिर उसने शादी कर ली है। उन्होंने मामले में जांच की मांग की है। हालांकि, अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है।

मुंबई से भाई के वापस आने की बाद दे सकते हैं शिकायत

अजय के पिता निरंजन ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा बेटा मुंबई में कस्टम इंस्पेक्टर है। उसकी वापसी का इंतजार है। इसके बाद मामले में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। बातचीत में यह भी पता चला कि अजय ने दीवाली पर घर आए रिश्ते के लिए भी हामी भरी थी। उसने घर वालों से कहा भी था कि उसकी शादी तय कर दें।

नीलम के परिजनों ने नहीं रखा पक्ष

इस मामले में मृतका नीलम के परिजनों से भी बात करने का प्रयास किया गया। उन्होंने घटना पर अपना कोई पक्ष नहीं रखा। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि नीलम का भाई जीवन भी लखनऊ में ही रहता था और SDRF मेस में काम करता था। उसका नीलम के घर आना-जाना भी था। जांच में यह भी पता चला है कि नीलम के पिता फल की दुकान लगाते थे।

शव लेकर चले गए परिजन

घटना की सूचना बिजनौर पुलिस ने अजय और नीलम के परिजनों को कल सुबह ही दे दी थी। इसके बाद शाम को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे दोनों परिवार के लोग अजय और नीलम के शव लेकर चले गए।

यह थी पूरी घटना

मंगलवार की सुबह SDRF कर्मी अजय सिंह (27) का शव SDRF कैंप के बाहर निजी मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। पास ही बेड पर पत्नी नीलम (23) का शव पड़ा हुआ था। सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो सहकर्मियों ने उन्हें फोन किया। कई बार कॉल करने पर जब कोई जवाब नहीं आया तो साथी उन्हें देखने के लिए उनके किराए के आवास पर पहुंचे। यहां उनका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जबकि उनकी पत्नी का शव बेड पर पड़ा हुआ था सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story