TRENDING TAGS :
Lucknow University: MBA और MTTM समेत तीन दर्जन से ज्यादा पाठ्यक्रमों में सीटें आवंटित
Lucknow University: प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव के अनुसार एमकॉम कॉमर्स, एमएससी सांख्यिकी, प्राणिशास्त्र, एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, एलएलबी, एलएलएम, एमए शिक्षाशास्त्र और एमए लोक प्रशासन पाठ्यक्रम का तीसरा आवंटन भी घोषित हुआ है।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत एमबीए, एमटीटीएम पाठ्यक्रम का पहला और एमवीए या एमएफए का दूसरा सीट आवंटन घोषित हुआ है। तीन दर्जन पाठ्यक्रमों का भी सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर देख सकते हैं। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन पाठ्यक्रमों का चौथा अलॉटमेंट घोषित
प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने बताया कि एमए भूगोल, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, एमआईएच, मनोविज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, समाज कार्य और अस्पताल प्रशासन कार्यक्रम का चौथा अलॉटमेंट घोषित किया गया है। साथ ही एमएससी मानवशास्त्र, जैवरसायन, जैवप्रौद्योगिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन, कंप्यूटर साइंस, भूगर्भ, एप्लाइड जियोलॉजी, फॉरेंसिक साइंस, गणित, भौतिक और फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी जैसे कार्यक्रम का भी चौथा आवंटन हुआ है। प्रवेश समन्वयक ने बताया कि सभी अभ्यर्थी 29 अगस्त की रात 12 बजे तक ऑनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस भर सकते हैं।
एलएलबी और एलएलएम समेत नौ पाठ्यक्रमों में तीसरा आवंटन
प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव के अनुसार एमकॉम कॉमर्स, एमएससी सांख्यिकी, प्राणिशास्त्र, एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, एलएलबी, एलएलएम, एमए शिक्षाशास्त्र और एमए लोक प्रशासन पाठ्यक्रम का तीसरा आवंटन भी घोषित हुआ है। सभी अभ्यर्थी 29 अगस्त की रात 12 बजे तक ऑनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस भर सकते हैं।
29 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
एलयू के प्रवेश कार्यालय की ओर से उन छात्रों को मौका दिया गया है जिनका प्रोविजनल अलॉटमेंट जारी हो गया है। लेकिन अभी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया नहीं पूरी की है। ऐसे सभी विद्यार्थी 29 अगस्त को अपने मूल प्रपत्रों के संग संबंधित विभाग में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते हैं।