KGMU: आधी रात को वीडियो कॉल कर नचाते थे सीनियर, रैगिंग करने वाले नौ छात्र निलंबित

KGMU: शिकायत में जूनियर छात्र का कहना था कि सीनियर आधी रात को वीडियो कॉल कर नाचने और गाने के लिए बोलते थे। ऐसा न करने पर अभद्रता करते थे।

Abhishek Mishra
Published on: 25 Oct 2024 2:30 AM GMT (Updated on: 25 Oct 2024 3:31 AM GMT)
KGMU: आधी रात को वीडियो कॉल कर नचाते थे सीनियर, रैगिंग करने वाले नौ छात्र निलंबित
X

Lucknow News: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के नौ छात्रों को रैगिंग करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ छात्रों को हॉस्टल छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं। जूनियर का आरोप है कि सीनियर आधी रात में वीडियो कॉल कर नाचने और गाने को कहते थे। यदि वह मना करता तो अगले दिन उसके साथ सीनियर अभद्रता करते थे।

जांच के बाद नौ छात्र निलंबित

केजीएमयू में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने नौ छात्रों के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच की। रैगिंग की पुष्टि होने पर सीनियर छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। छात्रों को हॉस्टल से भी निकाल दिया गया है। शिकायत में जूनियर छात्र का कहना था कि सीनियर आधी रात को वीडियो कॉल कर नाचने और गाने के लिए बोलते थे। ऐसा न करने पर अभद्रता करते थे।

क्या था मामला?

एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र केजीएमयू में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान वहां एमबीबीएस 2023 बैच के कुछ छात्र पहुंचे। उन्होंने जूनियर छात्रों संग वीडियो कॉल न उठाने के लिए बुरा व्यवहार किया। जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दो छात्रों को पकड़ लिया। दोनों को प्रॉक्टर ऑफिस भेज दिया गया। मुख्य कुलानुशासक डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने जांच की तो जूनियर छात्र से रैगिंग का मामला संज्ञान में आया। इसके बाद जूनियर छात्रों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई।

फोन की जांच से वीडियो कॉल की पुष्टि

जूनियर छात्र से रैगिंग मामले की जांच में प्रॉक्टोरियल टीम ने सीनियर छात्रों के मोबाइल फोन की पड़ताल की। जिसमें पता चला कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को कई बार फोन किया था। शिकायत के मुताबिक वीडियो कॉल करने की पुष्टि हुई। नौ छात्रों द्वारा आधी रात में जूनियर छात्रों को कॉल की गई।

नौ छात्र तीन माह के लिए निलंबित

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि कुल नौ छात्रों को संस्थान से निलंबित कर दिया गया है। इसमें आठ छात्र एमबीबीएस 2023 बैच व एक छात्र बीडीएस बैच का शामिल है। शिकायत के बाद ही जांच में रैगिंग की पुष्टि हुई। जिसके बाद छात्रों को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story