Lucknow News: यूपी में सात आइपीएस अफसरों के तबादले, अयोध्या के एसएसपी भी बदले

Lucknow News: यूपी सरकार ने शुक्रवार की देर शाम तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए सात आइपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। अयोध्या के एसएसपी मुनिराज को मुरादाबाद का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। जबकि बलिया के एसपी राजकरन नैयर को अयोध्या का नया एसएसपी बनाया गया है।

By
Published on: 23 Jun 2023 5:43 PM GMT
Lucknow News: यूपी में सात आइपीएस अफसरों के तबादले, अयोध्या के एसएसपी भी बदले
X
यूपी में सात आइपीएस अफसरों के तबादले: Photo- Social Media

Lucknow News: यूपी सरकार ने शुक्रवार की देर शाम तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए सात आइपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। अयोध्या के एसएसपी मुनिराज को मुरादाबाद का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। जबकि बलिया के एसपी राजकरन नैयर को अयोध्या का नया एसएसपी बनाया गया है।

इन अफसरों के हुए ट्रांसफर

पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत् मुख्यालय पुलिस महानिदेशक आशीश,,,, श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है। रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से आगरा कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है। आइपीएस अशोक कुमार मीना को एसपी फतेहगढ़ से एसपी शाहजहांपुर बनाया गया है। इसी तरह शुभम पटेल को एसपी प्रतीक्षारत् मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है। विकास कुमार को डीसीपी आगरा से एसपी फतेहगढ़ बनाया गया है। इसी तरह आइपीएस अफसर एस आनंद को एसपी शाहजहांपुर से एसपी बलिया बनाया गया है।

शलभ माथुर बने अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक

आइपीएस शलभ माथुर को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद से अलीगढ़ भेजा गया है। इसी तरह भारती सिंह को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद बनाया गया है। आइपीएस आनंद राव कुलकर्णी को पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ से अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।

कानून-व्यवस्था को दुरूस्त करना तबादलों की वजह!

माना जा रहा है कि आगामी बकरीद और कांवड़ यात्रा की वजह से शासन स्तर पर इन आइपीएस अफसरों की तैनाती बदली गई है। संवेदनशील जगहों पर अच्छी प्रोफाइल वाले अफसरों को तैनात किया गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि त्योहारों के मद्देनजर किसी तरह की ढील नहीं बरती जाए। सूत्र बताते हैं कि सरकार की मंशा अभी तक कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बेदाग छवि को बरकरार रखने की है। खुफिया एजेसियों को भी इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। बकरीद और कांवड़ यात्रा को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस-प्रशासन के अफसरों को जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Next Story