×

UP News: सोशल मीडिया X पर सेक्स रैकेट का धंधा! डील करने के लिए खुलेआम देते हैं नंबर व अश्लील फोटो, साइबर पुलिस अनजान

UP News: सोशल मीडिया X यानी ट्विटर पर एक अकॉउंट की ओर से लगातार अश्लील फोटो पोस्ट करने के साथ साथ सेक्स रैकेट जैसे कारोबार में ग्राहक बनने का न्योता दिया जाता है। इसके लिए बकायदा अकॉउंट संचालक की ओर से हर पोस्ट में एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाता है।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 April 2025 9:25 PM IST
UP News: सोशल मीडिया X पर सेक्स रैकेट का धंधा! डील करने के लिए खुलेआम देते हैं नंबर व अश्लील फोटो, साइबर पुलिस अनजान
X

Sex racket business on social media X twitter People openly give their numbers and obscene photos to make deals UP cyber police unaware

UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम की ओर से सेक्स रैकेट से जुड़े बड़े बड़े खुलासे किए जाते हैं। इन मामलों पर जैसे जैसे कार्रवाई तेज होती जा रही है, वैसे वैसे सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर यहां भी अपना कारोबार स्थापित करते हुए नजर आ रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया X यानी ट्विटर पर देखने को मिला। जहां एक अकॉउंट की ओर से लगातार अश्लील फोटो पोस्ट करने के साथ साथ सेक्स रैकेट जैसे कारोबार में ग्राहक बनने का न्योता दिया जाता है। इसके लिए बकायदा अकॉउंट संचालक की ओर से हर पोस्ट में एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाता है। गौर करने वाली बात ये है कि इतने समय से संचालित हो रहे अकॉउंट पर न स्थानीय पुलिस की नजर गई और न ही साइबर पुलिस की।

पोस्ट पर अश्लील तस्वीरें डालकर लिखा जाता है फोन नंबर

सोशल मीडिया X पर @Vikas Ruchi81575 ID से बने एक एकाउंट से बीते लंबे समय से कुछ महिलाओं की अश्लील तस्वीरें साझा की जाती है। इतना ही नहीं, पोस्ट किए गए ट्वीट में अकॉउंट संचालक की ओर से गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार का पता लिखते हुए महिलाओं का नाम और उम्र बताई जाती है। इसके साथ ही सेक्स रैकेट के इस कारोबार का ग्राहक बनने के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया जाता है।

दिए गए नंबर पर सम्पर्क करने पर दी गयी इस कारोबार से जुड़ी सारी जानकारी

X पर किए गए इस अश्लील पोस्ट में दिए गए नंबर पर जब संपर्क करके जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो युवक ने whats app पर जानकारी लेने की बात कही। जिसके बाद Whats App पर अकॉउंट संचालक की ओर से इस कारोबार से जुड़ी सारी जानकारी साझा की गई, जिसमें गाजियाबाद या दिल्ली NCR में 25 से 30 साल तक की महिलाओं के बारे में जानकारी देते हुए इस रेट बताया गया। इसके साथ ही मेसेज में संपर्क करने की ट्विटर ID और मोबाइल नंबर भी मेंशन किया गया।

खुलेआम चल रहा सोशल मीडिया पर कारोबार, पुलिस अनजान

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रहे इस सेक्स रैकेट के कारोबार को लेकर जब गाजियाबाद की साइबर पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस विषय में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही सलाह दी गई कि इस पूरे प्रकरण को लेकर स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर दी जाए, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस की ओर से दिए गए जवाब ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली साइबर पुलिस की सक्रियता और कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story