×

Lucknow News: NAAC से A++ ग्रेड से मान्यता प्राप्त करने वाला यूपी का पहला संस्थान बना SGPGI, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी बधाई

Lucknow News: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की ओर से शुक्रवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को A++ ग्रेड से मान्यता दी गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं संस्थान की कुलाध्यक्षा आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई को बधाई दी।

Hemendra Tripathi
Published on: 3 Jan 2025 7:00 PM IST
Lucknow SGPGI Medical Institute
X

Lucknow SGPGI Medical Institute

Lucknow News: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की ओर से शुक्रवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को A++ ग्रेड से मान्यता दी गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं संस्थान की कुलाध्यक्षा आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लोगों के लिए गर्व का क्षण है और राज्य और देश के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए प्रेरणादायक भी है।

NAAC से A++ प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला संस्थान बना SGPGI

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) एक स्वायत्त सार्वजनिक निकाय है। यह उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) जैसे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और प्रत्यायन करता है। NAAC किसी भी संस्थान को सात बिंदुओं पर ग्रेड देता है, जिसमें A++ ग्रेड सबसे बेहतर माना जाता है। NAAC द्वारा A++ ग्रेड से मान्यता मिलने के बाद SGPGI इस ग्रेड को पाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है। एसजीपीजीआई के निर्देशक प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमन ने बताया कि उच्चतम ग्रेड (A++) संस्थान के विकास और अवधारणा के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। संस्थान मान्यता के पहले चक्र में A++ प्राप्त करने वाला पहला सरकारी विश्वविद्यालय है।

बीते साल जून में पूरे कर लिए गए थे NAAC के सभी जरूरी दस्तावेज

NAAC की नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनीता अग्रनाल ने बताया कि संस्थान ने मेडिकल विश्वविद्यालयों की मान्यता के लिए NAAC द्वारा आवश्यक सभी जरूरी दस्तावेज बीते वर्ष 2024 के जून माह में ही पूरे कर लिए थे और नवंबर 2024 में एक ऑन-साइट टीम ने संस्थान का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि संस्थान के हितधारकों द्वारा सभी स्तरों पर उचित मार्गदर्शन, सावधानीपूर्वक योजना, सामूहिक प्रयास और कही मेहनत के कारण ही यह संभव हुआ है।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story