×

Lucknow News: SGPGI में 23 विभागों में शुरू हुई रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती, 28 फरवरी को होगा इंटरव्यू, पढ़ें पूरी खबर-

Lucknow News: इसी बीच अब SGPGI में एक बार फिर रेजिडेंट डॉक्टरों को लेकर भर्ती शुरू कर दी गयी है। जिन लोगों ने अभी तक जारी हुए पदों के लिए आवेदन नहीं दिया है

Hemendra Tripathi
Published on: 27 Feb 2025 11:26 AM IST
Lucknow SGPGI Recruitment of Resident Doctors Started in 23 Departments
X

Lucknow SGPGI Recruitment of Resident Doctors Started in 23 Departments

Lucknow News: लखनऊ के KGMU, लोहिया और SGPGI में अलग क़लग विभागों में नए लोगों के लिए अक्सर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाती है। इसी बीच अब SGPGI में एक बार फिर रेजिडेंट डॉक्टरों को लेकर भर्ती शुरू कर दी गयी है। जिन लोगों ने अभी तक जारी हुए पदों के लिए आवेदन नहीं दिया है, वे जल्द से जल्द आवेदन दे सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया को लेकर बताया जाता है कि जारी हुए पदों के लिए 28 फरवरी यानी शुक्रवार को वॉक इन इंटरव्यू होगा।

23 विभागों में निकली भर्ती, 89 दिनों के लिए होगी नियुक्ति

मिली जानकारी के अनुसार, SGPGI ने अस्पताल के 23 अलग अलग विभागों में सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए भर्ती निकाली है। साथ ही बताया गया है कि जारी हुए पदों पर नियुक्ति करीब 3 महीने यानी 89 दिनों के लिए होगी। शुक्रवार को होने वाला वॉक इन इंटरव्यू SGPGI संस्थान के टेलीमेडिसिन स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर होगा। इस दौरान मेडिकल फिजिक्स रेजिडेंट पद के लिए भी इंटरव्यू किया जाएगा। मौके पर पहुंचने वाले सभी आवेदकों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी किया जाएगा, जिसके लिए सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ लाना जरूरी होगा।

जानिए! किस विभाग के लिए निकली कितनी भर्ती

जारी हुई सूची के अनुसार, क्लीनिकल हिमेटोलॉजी के लिए 3 पदों पर भर्ती निकली है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन के लिए 7, CVTS के लिए 2, फॉरेंसिक मेडिसिन में 1, लैब मेडिसिन के लिए 3, ऑब्स एंड गाइनी के लिए 2, आर्थोपेडिक्स में 2, मैटरनल एंड रीप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए 1, माइक्रोबायोलॉजी में 1, न्यूरोसर्जरी विभाग में 5, न्यूक्लीयर मेडिसिन में 4, पैथालॉजी विभाग में 3, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में 2, पीएमआर में 1, प्लास्टिक सर्जरी विभाग में 1, रेडियोडाग्यनोसिस में 16 भर्ती, ट्रॉमा सर्जरी में 6 पदों पर भर्ती यूरोलॉजी में 1, इमरजेंसी मेडिसिन में 4, हेपेटोलॉजी ​​​​​​​में 2, मेडिकल आंकोलॉजी विभाग में 2 और सीनियर रेजिडेंटमेडिकल फिजिक्स रेजिडेंट में 1 पद पर भर्ती निकाली गई है।



Admin 2

Admin 2

Next Story