×

Lucknow News: सावधान- ईयर फोन लगाते हैं तो हो जाएंगे बहरे!

Lucknow: पीजीआई न्यूरो-ऑटोलॉजी विभाग के डॉ. अमित केशरी ने बताया कि एक कान में ही लगातार फोन लगाकर बात करने वाले, इयर फोन का घंटों इस्तेमाल करने वाले लोगों की सुनने की क्षमता घटती जा रही है।

Abhishek Mishra
Published on: 12 July 2024 6:00 PM IST
Lucknow News: सावधान- ईयर फोन लगाते हैं तो हो जाएंगे बहरे!
X

Lucknow News: अगर आप एक ही कान में लगातार ईयर फोन लगाते हैं या मोबाइल फोन से घंटों बात करते हैं तो यह खबर आपको चिंता में डाल सकती है। पीजीआई की एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसी आदत आपको बहरा बना सकती है। इससे आपकी सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है। युवा इसकी जद में जाते दिख रहे हैं।

ईयर फोन का इस्तेमाल करने वाले हो रहे बहरे

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञाम संस्थान की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक ही कान में लगातार ईयर बड्स या ईयर फोन लगाने की वजह से युवाओं में सुनने की क्षमता कम होती जा रही है। जो युवा दो से चार साल तक कम सुनने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं वह बहरेपन का शिकार हो रहे हैं। पीजीआई के न्यूरो-ऑटोलॉजी विभाग की ओपीडी में आने वाले युवाओं की स्क्रीनिंग में यह खुलासा हुआ है।

कम सुनने के शिकार हो रहे युवा

पीजीआई न्यूरो-ऑटोलॉजी विभाग के डॉ. अमित केशरी ने बताया कि एक कान में ही लगातार फोन लगाकर बात करने वाले, इयर फोन का घंटों इस्तेमाल करने वाले लोगों की सुनने की क्षमता घटती जा रही है। उन्होंने बताया कि पीजीआई की ओपीडी में हर हफ्ते करीब 50 मरीज 15 से 40 वर्ष की उम्र के युवा कम सुनने वाले आ रहे हैं। डॉक्टर इन युवाओं को सुनने वाली मशीन लगाने की सलाह दे रहे हैं। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज और लोहिया संस्थान में हर रोज करीब सौ लोग ऐसी समस्या लेकर आ रहे हैं।

युवाओं को हो रहा नुकसान

डॉ. केशरी के अनुसार कानों में ठीक से सुनने के लिए सामान्य आवाज 90 डेसिबल होनी चाहिए। लेकिन आजकल पार्टी, शादी में डीजे की आवाज 120 डेसिबल से भी ज्यादा होती है। ईयर बड्स या ईयर फोन लगाने पर भी आवाज 90 डेसिबल से अधिक हो जाती है। जिससे युवाओं को नुकसान हो रहा है।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story