TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: घर के बाहर खड़े होकर गालियां दे रहा था शराबी, विरोध करने पर काटी महिला की ऊंगली
Lucknow Crime: इंस्पेक्टर तालकटोरा ने कहा कि आरोपी रंजीत का चालान करके जेल भेज दिया गया है। साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता करने वाले किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
Lucknow Crime: लखनऊ के तालकटोरा में शराबी का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोपी महिला के घर के बाहर खड़ा होकर गाली गलौच कर रहा था। महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने पहले तो महिला को गालियां दी। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। इस पर भी आरोपी नहीं माना और उसने दांत से महिला की ऊंगली काट ली। बीच बचाव करने आए परिजनों से भी आरोपी ने मारपीट की। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
यह था मामला
बादशाहखेड़ा आलमनगर की रहने वाली प्रीती पत्नी सत्तीदीन लोधी ने तालकटोरा थाने में दी गई शिकायत में बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे वो अपने घर पर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। तभी अचानक से घर के बाहर से गाली गलौज का शोर सुनाई देने लगा। प्रीति बाहर निकलकर देखने गई तो घर के सामने रहने वाला रंजीत शराब पीकर उनके लड़के को गाली दे रहा था। प्रीति ने वजह पूछी तो उनके माता-पिता और परिवार को भी गाली देने लगा। गाली देने से मना करने पर रंजीत ने डंडे व लात घूसे से हमला कर दिया। प्रीति ने खुद को बचाते हुए पीछे हटना चाहा तो आरोपी ने उसकी ऊंगली दांत से दबाकर काट ली। इस दौरान प्रीति के भाई व पति ने बीच बचाव करके उसे रंजीत से बचाया। इसके बाद रंजीत की पत्नी व बहन आ गई और फिर से सबके साथ मारपीट शुरू कर दी। परिवार ने मदद के लिए पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया चालान
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर तालकटोरा ने कहा कि आरोपी रंजीत का चालान करके जेल भेज दिया गया है। साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता करने वाले किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।