×

Shardul Thakur: तेज बुखार के बावजूद भी मैदान में उतरे शार्दुल ठाकुर, ले जाना पड़ गया अस्पताल

Shardul Thakur: स्टार पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। ईरानी कप के मुकाबले के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर बैटिंग के लिए मैदान में उतरे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 3 Oct 2024 1:49 PM IST (Updated on: 3 Oct 2024 2:08 PM IST)
shardul thakur
X

क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की बिगड़ी तबीयत (सोशल मीडिया)

Shardul Thakur: राजधानी के इकाना स्टेडियम में एक अक्टूबर से ईरानी कप (Irani Cup 2024) का आगाज हुआ। मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के मैच में क्रिकेटर सरफराज खान ने दोहरा शतक बनाया। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पहली पारी में कुल 221 रन बनाये। लेकिन टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा। जब टीम के स्टार पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गयी।

ईरानी कप के मुकाबले के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर बैटिंग के लिए मैदान में उतरे। मैच खत्म होने के तुरंत बाद शार्दुल ठाकुर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। शार्दुल ठाकुर को 102 डिग्री बुखार था। लेकिन तेज बुखार के बावजूद भी शार्दुल मैदान में खेलने के लिए उतरे। ईरानी कप के मुकाबले के पहले ही दिन शार्दुल को हल्का बुखार था। इसके बावजूद भी उन्होंने बैटिंग की और 36 रनों की पारी भी खेली। वहीं दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने सरफराज खान के साथ मिलकर शानदारी पारी खेली। उन्होंने दो घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर के मलेरिया और डेंगू की जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजा गया है। रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि शार्दुल ठाकुर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। शार्दुल ठाकुर गुरूवार को पारी के दौरान मैच खेलने के लिए मैदान में आयेंगे या नहीं। यह निर्णय मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही लिया जाएगा।

इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर इंडिया टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले स्टार खिलाड़ी हैं। शार्दुल ठाकुर अब तक 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी में वह अब तक 331 रन बना चुके हैं।

इसके अलावा वनडे मुकाबलों में शार्दुल 65 विकेट चटका चुके हैं। वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में 329 रन जड़ चुके हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल में शार्दुल ठाकुर ने अब तक 33 विकेट और बल्लेबाजी में 69 रन अपने नाम कर चुके हैं। दिसंबर, 2022 में किक्रेटर शार्दुल ठाकुर ने इंडिया टीम के लिए आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के रूप में खेला था।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story